वक़्त और हालात बदल देतें हैं सबकुछ
Motivational Hindi Poetry on Life
वक़्त और हालात
बदल देते हैं सबकुछ
जिन्दगी कोई सोची समझी
साजिश तो नहीं
होता वही है जो
मुकद्दर में लिखा है
किसी को दोष देने से
मुकद्दर बदल जाता तो नहीं
थक कर रुक जाने को
हार कहते हैं
हर एक रास्ता
मंजिल तक जाता तो नहीं
गरीबी चुभती रही उम्र भर उनको
और अमीरी में भी कुछ खास हाथ आया तो नहीं
कहते हैं कि
खुशनसीब है वो जिन्हें मिलती है उनकी चाहत
पर न मिलने वालों का भी कुछ बिगड़ जाता तो नहीं
लाख झूठ बोलते रहें लीग
भले पर्दे में हो सच बदल जाता तो नहीं
कुछ दूरियां मुनासिब हैं जीने के लिए
पास रहने से प्यार बढ़ जाता तो नहीं
You can also watch video of this Poem….and don’t forget to Subscribe for new one.
Friends अगर आपको ये Post “वक़्त और हालात बदल देतें हैं सबकुछ Motivational Hindi Poetry on Life” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं
कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें ये Post
“वक़्त और हालात बदल देतें हैं सबकुछ” आपको कैसी लगी.
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ये भी जरुर पढ़ें:-
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें
Speak Your Mind