कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है best Heart touching Hindi Poem
कुछ नहीं कहना है और कुछ नहीं सुनना है
ख्वावों में ही बिखरे ख्वावों को बुनना है
कुछ कहने सुनने से कब बनती है बात
कुछ कहने सुनने से बिगड़ जाते हैं और भी हालत
ख़ामोशी चुप ही रहे तो बेहतर है
किसी का दिल चुराने का इल्ज़ाम हमारे सर है
चुप्पी अगर टूटी तो एक चुभन होगी
शोर मचाने से भी तो उलझन होगी
क्या है कहने को और सुनने की बात क्या है
बस चुप रहकर ख़ामोशी को ही सुनना है
कुछ नहीं कहना है और कुछ नहीं सुनना है
ख्वावों में ही बिखरे ख्वावों को बुनना है
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Friends अगर आपको ये Post ” कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है best Heart touching Hindi Poem” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी.
DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें
Speak Your Mind