Hindi Quotes of Dr B. R. Ambedkar
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के अनमोल विचार
1: एक सफल क्रांति के लिए सिर्फ असंतोष का होना पर्याप्त नहीं है .जिसकी आवश्यकता है वो है न्याय एवं राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में गहरी आस्था।
Eng : For a successful revolution it is not enough that there is discontent. What is required is a profound and thorough conviction of the justice, necessity and importance of political and social rights.
2: मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ, जो स्वतंत्रता, समानता और भाई -चारा सिखाये।
Eng : I like the religion that teaches liberty, equality and fraternity.
3: एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है।
Eng : A great man is different from an eminent one in In that he is ready to be the servant of the society.
4: बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।
Eng : Cultivation of mind should be the ultimate aim of human existence.
5 : हर व्यक्ति जो मिल के सिद्धांत को मानता है कि एक देश दूसरे देश पर शाशन नहीं कर सकता, को दोहराता है, उसे ये भी स्वीकार करना चाहिए कि एक वर्ग दूसरे वर्ग पर शाशन नहीं कर सकता।
Eng : Every man who repeats the dogma of Mill that one country is no fit to rule another country must admit that one class is not fit to rule another class.
6 : मैं किसी समुदाय की प्रगति महिलाओं ने जो प्रगति हांसिल की है, उससे मापता हूँ।
Eng : I measure the progress of a community by the degree of progress which women have achieved.
7 : पति- पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए।
Eng : The relationship between husband and wife should be one of closest friends.
8 : इतिहास बताता है कि जहाँ नैतिकता और अर्थशाश्त्र के बीच संघर्ष होता है वहां जीत हमेशा अर्थशाश्त्र की होती है। निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है, जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल ना लगाया गया हो।
Eng : History shows that where ethics and economics come in conflict, victory is always with economics. Vested interests have never been known to have willingly divested themselves unless there was sufficient force to compel them.
9 : हमारे पास यह स्वतंत्रता किस लिए है ?
हमारे पास ये स्वतंत्रता इसलिए है ताकि हम अपनी सामाजिक व्यवस्था, जो असमानता, भेद-भाव औरअन्य चीजों से भरी है, जो हमारे मौलिक अधिकारों से टकराव में है, उसको सुधार सकें।
Eng : What are we having this liberty for? We are having this liberty in order to reform our social system, which is full of inequality, discrimination and other things, which conflict with our fundamental rights.
10: जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेते , क़ानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की
नहीं।
Eng : So long as you do not achieve social liberty, whatever freedom is provided by the law is of no avail to you.
बाबा साहब अम्बेडकर के अनमोल वचन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
FOR VISIT MY YOU TUBE CHANNEL
CLICK HERE
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति … शानदार पोस्ट …. Nice article with awesome depiction!! 🙂 🙂
धन्यवाद