कविता लिखी नहीं जाती है हिंदी कविता
How to write poem in Hindi
कविता लिखी नहीं जाती
बस लिख जाती है
ये दिल से होकर
कलम में उतर जाती है
ये कुछ एहसास के टुकड़ों पे पनपती है
ये कुछ शब्दों के खजानों से उभरती है
इसका कोई रंग रूप तरकीब नहीं होती
इसकी कोई मुक्कमल तहजीब नहीं होती
ये कुछ ग़म खजानों और चंद
खुशियों के खजानों से निकलती है
ए मेरे यार ये मतलबी नहीं होती
ये एक ही इन्सान के
एहसासों पे जिन्दा नहीं होती
ये घुमती फिरती है हैरान परेशान
सबके दिलों में झांकते हुए
थोड़ी सी है शैतान
ये गैर के दर्द में भी बिलखती है
ये गैरों की आशिकी को भी चखती है
कलम जिसकी हो
ये सिर्फ उसकी नहीं होती
ये सज़ संवरकर
अंदाज़े बयाँ होती है
छू लेती है दिलों को
जैसे दिल की बात कहती हो
इसे लिख पाना
किसी को भी आता नहीं
ये वो तालीम है जो सिखाई जाती नहीं
ये वो हुकूमत भी नहीं कि
जिसपे हक हो किसी का
खुद व खुद ये दिल से निकलकर
कलम में उतर जाती है
कविता लिखी नहीं जाती
बस लिख जाती है
इस कविता का वीडियो देखने के लिए यहाँ CLICK करें।
Friends अगर आपको ये Post ‘कविता लिखी नहीं जाती है हिंदी कविता How to write poem in Hindi’ पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Bhut khub
Dhanyavaad…
प्रयंका जी सच लिखा है आपने; कविता लिखी नहीं जाती बीएस लिखा जाती है.
मेरे पास भी कुछ कवितायें हैं अगर आप कहें तो आपके पास भेज दूं.
प्रियंका जी, सच लिखा है आपने- कविता लिखी नहीं जाती बस लिखा जाती है.
मेरे पास भी कुछ कवितायेँ हैं. अगर आप कहें तो मैं उन्हें भेज दूं.
Ok sir,
Send me. And
Thank you once again.
??✌ no words.. bcoz mai bi writr hu .. bhut muskil hota hai likhna .. app bhut acha likhte ho …
शुक्रिया…
zabardast
धन्यवाद