डाकू को मिली सीख
Short Hindi story on Guru Nanak dev
बहुत पुरानी बात है. एक डाकू था. वह लूटपाट, डकेती इन सब बुरे कामों को करके थक गया था. इसलिए परेशान होकर वह नानक देव के पास गया और उनके चरणों में सर रखकर बोला.
“गुरूजी कोई रास्ता बताइए जिससे मैं इस बुराई से बच सकूं मैंने कई लोगों का जीवन बर्बाद किया है”
गुरु नानक ने मुस्कुराते हुए जबाब दिया-
“अगर तुम बुराई छोड़ दो तो तुम बुराई से बच जाओगे”
नानक देव ने उसे प्रेम से समझया बुराई से बचने का यही रास्ता है कि बुराई को छोड़ दिया
जाए.
नानकदेव की बात सुनकर डाकू बोला- अच्छी बात है मैं कोशिश करूँगा . यह कहकर वह
वहाँ से चला गया.
कुछ दिनों बाद वह वापस आया और नानकदेव से बोला-
“मैंने बुराई छोड़ने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया मगर मैं असफल रहा. मैं अपनी आदत से लाचार हूँ”
आप मुझे दूसरा कोई उपाय बताइए. जिससे मेरे मन से ये बुराई निकल जाये. तब नानकदेव बोले- ठीक है अब तुम ऐसा करो कि तुम्हारे दिल में जो भी आये उसे करो. मगर याद रखना ये बात हर रोज़ दूसरों को बता दो.
डाकू बहुत खुश हुआ कि इतने बड़े संत ने उसे कुछ भी करने के लिए आज़ाद कर दिया. उसने मन ही मन सोचा कि अब तो जो मेरे मन में आएगा करूँगा और दूसरों से कह भी दूंगा. ये तो बड़ा आसान काम है
उसने नानकदेव को प्रणाम किया और ख़ुशी- ख़ुशी वहाँ से चला गया .
कुछ दिनों बाद वह फिर नानकदेव के पास आया
नानकदेव बोले-
“बताओ क्या हाल है तुम्हारा”
डाकू बोला-
गुरूजी आपने जो बताया था मैंने वैसा ही किया. मैं उसे बहुत आसन काम समझ रहा था मगर धीरे- धीरे मुझे पता चला कि ये काम बहुत मुश्किल है. दूसरों के सामने अपने द्वारा किये गए बुरे काम के बारे में बताना बहुत मुश्किल है. इस काम में बहुत ज्यादा कष्ट है.
इतना कहकर डाकू चुप हो गया.
फिर उसने बोला- गुरूजी मैंने एक आसान रास्ता चुन लिया अब तो मैंने डाका डालना ही छोड़ दिया.
इस तरह नानक देव की दी हुई सीख मानकर उसने बुराई का रास्ता छोड़ दिया. वह एक अच्छा इंसान बन गया.
Friends अगर आपको ये Post Short Hindi story on Guru Nanak dev पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते है.
कृपया Comment के माध्यम से हमें ब तायें कि आपको ये Story Short Hindi story on Guru Nanak dev कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ये भी जरुर पढ़ें:–
Priyanka ji aap hamesha se sikh wale post likhati hai jo sach me heart touching hoti hai.Ye aapka post bahut hi pyaara hai aur mai ise 10/10 rate karti hu…..
Keep it up……
kya baat hai priyanka Ji bohot hi badhiya article likha hai apne thanks for that !!!
Bahut hi achhi short story hai. Itni achhi post ke liye thanks.