दोस्ती पर कविता
The most inspirational Hindi poetry on Friendship
दोस्त वो है जो थाम के रखता है हाथ
परवाह नहीं उसको कौन है तुम्हारे साथ
उसकी आखों में चमक दिखती है
जब होता है तुम्हारे साथ
गुजर जाता है वक़्त मिनटों में
जब करते हैं उससे बात
दोस्त वो हैं जो सामने आ जाये गर
खुद बयाँ हो जाते हैं दिल के हालत
कुछ सोचना नहीं पड़ता
जब होती है उससे बात
दोस्त वो है जो बिन कहे समझ लेता है हर बात
बस हम छिपा नहीं सकते उससे कोई भी राज
कर देता है हैरान तब और भी
जब मरहलों में बन जाता है ढाल
अपने सारे दर्द ग़म भुला कर
साथ हँसता है सारी रात
उसे कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे बस
कुछ पल तुम्हारे साथ का है वह मोहताज़
ये भी जरुर पढ़ें:- अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी
दोस्त वो है जिससे दोस्ती निभानी नहीं पड़ती
जिसे कोई भी बात समझानी नहीं पड़ती
रूठ भी जाए तो भी नहीं करता नज़रन्दाज़
इसलिए ये रिश्ता होता है हर रिश्ते से ख़ास
कभी वो माँ की तरह समझाता है
तो कभी पिता की तरह डांटता है
कभी- कभी बहन बन कर सताता है
तो कभी भाई की तरह रुलाता है
कभी एक आफ़ताब बन होंसला बढ़ाता है
हमें ग़म और खुशियों से परे ले जाता है
जिसके पास है ऐसा दोस्त
वही मुकम्मल है इस जहाँ में
वही है हयात का सरताज
जरुर पढ़ें:-
न जाने क्या है इस खामोशी का सबब
कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है
तनहाँ सी ज़िंदगी
तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो
हमारे देश की महान नारी
क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है
ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम
कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है
मैंने चाहा था चलना आसमानों पे
कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है
ऐसी ही कई कविताएँ सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz Hindi Shayari ko Subscribe करना न भूलें।
इस कविता का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
HAPPY FRIENDSHIP DAY TO ALL MY READER…
खुश रहें, आगे बढ़े और खुशियाँ बांटें…
ये भी जरूर पढ़ें
दोस्ती पर महान लोगों के विचार
सच्ची मित्रता प्रेरणादायक कहानी
आपकी कविता काफी अच्छी लगी ……अच्छा लेखन
DHANYAVAD
Bahot badhiya!!
Dhanyabad
Very nice poem it is really
Thank you…
Thanks a lot of veru conguratulation with spectacular….
Nice 👌
Ap apni YouTube channel PAR Apki blog k zariye kitni kamai hoti hai wo plz share kijiye…. For motivation purpose
blog se kuch visitor zarur aate hein magar aisa koi zaruri nahi ki youtube ke liye blog hona chahiye.