आप सभी को दशहरा की बहुत- बहुत शुभकामनायें
दशहरा जैसा कि आप सभी जानते है बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन हमें सिर्फ खुद को ही सुधारना है. न कि दूसरों को. सबसे पहले हमें ये सोचना बंद करना होगा कौन अच्छा है कौन बुरा, हर इंसान खुद को अच्छा और दूसरों को बुरा समझता है इसलिए, हमें सिर्फ इतना करना है कि अपनी कमियों को ढूढ़कर उसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए.
आज के दिन शिकायतों को दिल से निकाल देना चाहिए. आप किसी से बात करें या न करें पर जिन लोगों के लिए आपके दिल में नफरत है उस नफरत को दिल से निकाल देना चाहिए. यही सही मायनों में रावण दहन है. दशहरा सिर्फ व्यवहारिक रूप से नहीं बल्कि दिल से मनाएं.
धन्यवाद….
एक बार फिर दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
Speak Your Mind