बच्चों पर प्रेरणादायक कविता।। बाल दिवस पर कविता ।। Hindi Poetry For Childhood

बच्चों पर प्रेरणादायक कविता।। बाल दिवस पर कविता ।। Hindi Poetry For Childhood

बच्चों पर प्रेरणादायक कविता।। बाल दिवस पर कविता ।। Hindi Poetry For Childhood

बच्चों पर प्रेरणादायक कविता।। बाल दिवस पर कविता ।। Hindi Poetry For Childhood

सभी को बड़े होकर बचपन बहुत याद आता है

हँसना तो खुलकर हँसना रोना तो खुलकर रोना 

 

अपनी ही धुन में मगन रहना 

न कोई चिंता न कोई परेशानी 

न कोई दुःख न कोई हैरानी 

न  आगे बढ़ने की चाहत 

न पीछे रह जाने का गम

 

न किसी के रूठने की चिंता 

न किसी के मनाने का इंतज़ार 

दिवाली दशहरा जब थे त्यौहार 

न कि सिर्फ नियमों के हार 

 

जब दिल में जो आये वो करना 

बाद में चाहे मार हो पड़ना 

 

न समाज के नियमों का बन्धन

न दिल में कोई भी उलझन 

 

उम्र बढ़ते ही पैसे को पाने की चाहत  

पैसे को पाने के बाद उसका गुरुर

बचपन में इन बातों से  थे बहुत दूर

 

जीना सीखते सीखते बड़े हो गये

और बड़े होकर समझ आया 

कि जीते तो तब थे

जब पता भी नहीं था जीना क्या है

हर एक चीज़ की कीमत तब थी 

जब पता भी नहीं था

कि उनकी कीमत क्या है….

 

सभी को बड़े होकर बचपन बहुत याद आता है…

 

इस कविता का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Friends अगर आपको ये Post “बच्चों पर प्रेरणादायक कविता ।। बाल दिवस पर कविता।।Hindi Poetry For Children” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी.

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*