सेवा की सच्ची भावना हिंदी कहानी
best Hindi story on help
पुराने समय में लोग अपने बच्चों को शिक्षा के लिए गुरुकुल भेजते थे। वहाँ पर उन्हें किताबी ज्ञान के अलावा अच्छे संस्कार भी दिये जाते थे, जहाँ पर उन्हें बड़ों का आदर करना, छोटों से प्यार करना, सच बोलना ये सब संस्कार भी सिखाये जाते थे।
बहुत पुरानी बात है. एक बार एक संत समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने एक विद्यालय आरम्भ किया।
उस विद्यालय को आरम्भ करने का उद्देश्य था, कि उनके विद्यालय से जो भी छात्र, छात्रायें पढ़कर निकलें, वो समाज के विकास में सहायक बनें।
एक दिन उन्होंने अपने विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया और प्रतियोगिता का विषय रखा ”सेवा की सच्ची भावना”।
प्रतियोगिता के दिन निर्धारित समय पर सभी छात्र, छात्राएं आ गए और प्रतियोगिता आरम्भ हुई।
सभी प्रतियोगियों ने आकर सेवा पर शानदार भाषण दिए।
एक छात्र ने सेवा के लिए संसाधनों को महत्व देते हुए कहा- कि हम दूसरों की सेवा तभी कर सकते है जब हमारे पास पर्याप्त संसाधन हों।
कुछ छात्रों ने कहा- सेवा के लिए संसाधन नहीं सच्ची भावना का होना जरुरी है।
जब परिणाम घोषित करने का समय आया, तब संत ने एक ऐसे छात्र को चुना, जो मंच पर आया ही नहीं।
इससे अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूछा कि आपने आखिर ऐसा क्यों किया ?
तब संत ने कहा- “आप सब को शिकायत है कि मैंने ऐसे विद्यार्थी को क्यों चुना जो प्रतियोगिता में शामिल ही नहीं हुआ”।
दरअसल में देखना चाहता था कि मेरे छात्रों में कौन से छात्र ने सेवा-भाव को सबसे बेहतर तरीके से समझा है। इसलिये मैंने प्रतियोगिता स्थल के द्वार पर एक घायल बिल्ली रख दी थी।
किसी ने उस बिल्ली की ओर ध्यान नहीं दिया। यह अकेला ऐसा एक छात्र था, जिसने वहां रुककर उस बिल्ली का उपचार किया। और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा और इस वजह से वह मंच पर नहीं आ सका।
संत ने कहा- सेवा तो आचरण में होना चाहिए, जो अपने आचरण से शिक्षा न दे सके, उसका भाषण भी पुरुष्कार के योग्य नहीं है। “सेवा तो एक भावना है सच्ची भावना”।
इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है। कि हमारे अन्दर सेवा की सच्ची भावना होनी चाहिए। व्यर्थ का दिखावे का मतलब सेवा नहीं है।
Friends अगर आपको ये Post “सेवा की सच्ची भावना हिंदी कहानी best Hindi story on help” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते है.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें कि आपको ये पोस्ट ‘सेवा की सच्ची भावना हिंदी कहानी best Hindi story on help’ कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ये भी जरुर पढ़ें :-
अब्राहम लिंकन का सरल स्वभाव हिंदी कहानी
Great Post
http://techandtweet.in/
THANK YOU LALIT JI
इतनी सुन्दर लघु कहानी की हृदय द्रवित हो गया।।
सत्य है हम लोग सच मे दिखावे का जीवन ही तो जी रहे है।।
Sir yeh aapne likhi hai? Bahut badiya hai.
Thank you…