सबसे बड़ा धर्म है दया
Best motivational Hindi story on kindness

सबसे बड़ा धर्म है दया Best motivational Hindi story on kindness
बहुत पुरानी बात है. राजा भोज बहुत बड़े विद्वान थे। मगर वो अन्य विद्वानों का भी बहुत सम्मान करते थे। एक बार उन्होंने अपनी सभा में अन्य विद्वानों को भी आमंत्रित किया।
राजा भोज ने उन सभी से आग्रह किया कि आप सभी लोगों के जीवन में कोई न कोई आदर्श घटना जरुर घटित हुई होगी। इसलिये आप सभी अपने जीवन की कोई आदर्श घटना एक-एक करके सुनाइये।
तब सभी विद्वानों ने एक-एक करके अपनी आप बीती घटनायें सुनाई।
अंत में एक दीन-हीन सा दिखने वाला विद्वान उठा ;
और बोला- महाराज वैसे तो मैं इस सभा में आने लायक भी नहीं हूँ। परन्तु मेरी पत्नी के आग्रह की वजह से मैं यहाँ आया हूँ।
मेरे जीवन में कोई विशेष घटना तो मुझे याद नहीं है। मगर हाल ही में जब मैं यहाँ आ रहा था, तो मेरी पत्नी ने मेरे लिए एक पोटली में चार रोटियां बाँध दी थी।
रास्ते में चलते-चलते जब मुझे भूख लगी, तो मैं खाना खाने बैठा, मैंने सिर्फ एक ही रोटी खाई, उसी समय एक कुतिया आकर मेरे पास बैठ गयी वह बहुत भूखी मालुम हो रही थी। मुझे उस पर दया आ गयी और मैंने उसे एक रोटी दे दी। वह तुरंत उसे खा गयी।
उसके बाद जैसे ही मैंने खाना शुरू किया, वह दुम हिलाने लगी, जैसे कह रही हो की उसे और रोटी चाहिए. एक मैंने वाकी रोटियां उसे दे दी।
महाराज यही मेरे जीवन की आदर्श घटना है क्योंकि किसी भूखे जीव को खिलाकर मुझे जो संतृप्ति और जो ख़ुशी मिली उसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकता।
राका भोज इस घटना को सुनकर भाव- विभोर हो गये। वे बहुत प्रसन्न हुए और उस विद्वान् को बोले कि सच्चा इंसान वही है जिसके ह्रदय में दया हो और दूसरों की मदद करने की सच्ची भावना हो।
राजा भोज ने खुश होकर उस विद्वान् को नए वस्त्र आभूषन और मूल्यवान वस्तुएं उपहार स्वरूप दी और विदा किया।
इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि हमें जीवन में अगर सच्ची ख़ुशी पानी है, तो हमारे पास एक सच्चा ह्रदय होना आवश्यक है। और दूसरों की मदद से जो ख़ुशी मिलती है उसकी कोई कीमत नहीं है।
Friends अगर आपको ये Post “सबसे बड़ा धर्म है दया Best motivational Hindi story on kindness” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
nice story…….sach me sachha insan wahi hai jiske dil me daya hai
bhut achi khni hai deil ko chu leya
Thank you.
Can I get storie on khsma hi sabse bada dharm hai
I will try to write story on kshma. You can also read This article
http://www.dolafz.com/%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%B9%E0%A5%88-why-we/
Nice
Thanks…
Keeping it up best motivate story ever priyanka
Thx for this story
Thanks for reading my blog and appreciate me.
I am from Kerala
Where are you from
God bless you
Acharya
Devo
Bhava
Thank you sheeja…I am from Mumbai.
Nice