मुझको मेरा देश पसंद है हिंदी कविता
Deshbhakti poem in Hindi
मुझको मेरा देश पसंद है
इसका हर सन्देश पसंद है
इसकी मिट्टी में मुझको
आती सोंधी सी सुगंध है
इसकी हर एक बात निराली
इसकी हर सौगात निराली
इसके वीरों की गाथा सुन
आती एक नई उमंग है
कितनी भाषा कितने लोग
हर एक की एक नई है सोच
संस्कृति सभ्यता भले हों भिन्न पर
दिलों में मिलते एकता के चिन्ह
जो गर देश पर आ जाये आंच
एक होकर सब आते साथ
मेरा देश है बड़ा महान
ये है एक गुणों की खान
देखली हमने सारी दुनिया
पर देखा न भारत जैसा
इस मिट्टी में जनम लिया है
इसकी हवाओं की ठंडक से
सांसे पाती नया जनम हैं
मुझको मेरा देश पसंद है..
इस कविता का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
FOR VISIT MY YOU TUBE CHANNEL
CLICK HERE
Friends अगर आपको ये Post “मुझको मेरा देश पसंद है हिंदी कविता Deshbhakti poem in Hindi” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये पोस्ट ‘मुझको मेरा देश पसंद है हिंदी कविता Deshbhakti poem in Hindi’ कैसी लगी.
Interesting poem