साहिर लुधियानवी के मशहूर शेर Famous Shayari of Sahir Ludhianvi

साहिर लुधियानवी के मशहूर शेर Famous Shayari of Sahir Ludhianvi

साहिर लुधियानवी के मशहूर शेर Famous Shayari of Sahir Ludhianvi

साहिर लुधियानवी के मशहूर शेर Famous Shayari of Sahir Ludhianvi

साहिर लुधियानवी उर्दू के उन महान शायरों में से हैं जिन्हें सारी दुनिया में बेपनाह मोहब्बत, इज़्ज़त और शोहरत हासिल हुई।

उन्होंने शायरी के साथ कई सारी फ़िल्मों के गीत भी लिखे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। साहिर लुधियानवी एक प्रसिद्ध शायर

और गीतकार थे।इनका जन्म लुधियाना में हुआ था। आज मैं इनके कुछ महान शेर आपके साथ Share करने जा रही हूँ।

 

वो अफ़साना जिसे  अंजाम तक लाना न हो मुमकिन 

उसे एक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा 

 

फिर न कीजे मेरी ग़ुस्ताख़ निगाओं का गिला 

देखिए आपने फिर प्यार से देखा होगा 

 

तंग आ चुके हैं कश-म -कश ए ज़िंदगी से हम 

ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बेदिली से हम 

 

हज़ार बर्क गिरे लाख आँधियाँ उठें 

वो फूल खिल के रहेंगे जो हैं खिलने वाले 

 

एक शहंशाह ने दौलत का सहारा लेकर 

हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक़ 

 

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त 

सबको अपनी ही किसी बात पे रोना 

 

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है 

इल्ज़ाम किसी और के सर आए तो अच्छा

 

गर ज़िंदगी में मिल गए इत्तेफ़ाक से 

पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम 

 

मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया 

हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया 

 

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको 

क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया 

 

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ ना महसूस हो जहाँ 

मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया 

 

अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं 

तुमने किसी के साथ मोहब्ब्बत निभा तो दी 

 

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से 

चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से 

MUST  READ

न जाने क्या है इस खामोशी का सबब

कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है

तनहाँ सी ज़िंदगी

तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो 

हमारे देश की महान नारी 

क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है 

ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम 

Friends अगर आपको ये Post ”  साहिर लुधियानवी के मशहूर शेर Famous Shayari of Sahir Ludhianvi    ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*