Happy Diwali to all my readers शुभ दीपावली 2016
सबसे पहले तो आप सभी Readers को मेरी तरफ से दीपावली की बहुत- बहुत शुभकामनायें.
Many-Many thanks for reading my Blog.
कहा जाता है इस दिन भगवान् राम अयोध्या वापस आये थे और उनके आने कि ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने सारी अयोध्या को दीपों से सज़ा दिया था. तब से ये त्यौहार हम मनाते हैं. हमारे देश में जितने भी त्यौहार मानते है वो सारे त्यौहार एकता के प्रतीक हैं. हर एक पर्व हमें यही शिक्षा देता कि हम मिलकर रहें. आपसी रंजिशों को ख़त्म कर दें. दिलों कि दूरियों को मिटा दें. अगर किसी से झगड़ा है तो उसे ख़त्म करके साथ मिलकर ये त्यौहार मनायें. एक नये नज़रिए से दुनिया को देखें. एक ऐसा नजरिया जो न सिर्फ हमारी जिन्दगी को खुबसूरत बनाये बल्कि हमारे आसपास के लोगों को भी खुशहाल कर दे.
Thank You
Wish you and your family a very very Happy Diwali…
दीपावली पर आप सभी Readers के लिए दिल से लिखी गयी विशेष कविता जरुर पढ़ें.
इस साल दीवाली कुछ इस तरह मनाना दोस्तों
प्रियंका पाठक
आपको भी दिवाली की हार्दिक शुभकामनयें