स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day
15 अगस्त 1947 का दिन हर एक भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। हमारे भारत के इतिहास में यह एक गौरवपूर्ण दिवस है क्यूँकि इस दिन हमने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ स्वतंत्रता प्राप्त की इस दिन हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।
इस दिन ब्रिटिश साम्राज्य से हमारे देश भारत को स्वतंत्रता मिली थी। यह दिन राष्ट्रीय आजादी की सालगिरह के रूप में मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय त्यौहार है। भारत में15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय अवकाश दिया जाता है।
15 अगस्त 1947 को भारत आजादी के जश्न में डूब गया था और भारत के पहले प्रधान मंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू बने थे। प्रत्येक वर्ष हम स्वतंत्रता की इस भावना को श्रद्धांजलि और अनगिनत पुरुषों और महिलाओं के साहस और बलिदान के लिए श्रद्धांजलि के रूप में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।
15 अगस्त 1947, स्वतंत्रता की प्राप्ति के बाद जवाहर लाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने जिन्होंने दिल्ली के लाल किले पर भारतीय ध्वज फहराया।15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को अपने भाषण “’ट्रिस्ट वीद डेस्टिनी”, के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरु ने भारत की आजादी की घोषणा की और आज़ादी का पहला भाषण भी दिया। इसी प्रथा को आने वाले दूसरे प्रधानमंत्रीयों ने भी आगे बढ़ाया।
राजधानी दिल्ली में हर वर्ष पंद्रह अगस्त के दिन भव्य समारोह होता है हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाता है। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण किया जाता है। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को 21 बंदूकों की सलामी दी जाती है।साथ ही उस पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है। भारतीय सेनाओं द्वारा परेड, विभिन्न राज्यों की झांकियों की प्रस्तुति की जाती हैं और राष्ट्रगान की धुन के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठता है।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो और टेलीविजन पर किया जाता है ।
प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हैं । वे सरकार के आगामी कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताते हैं ।इस दिन यहाँ पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद होते हैं।उपस्थित दर्शक नेतागण राजदूत विशिष्ट अतिथिगण उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनते हैं । प्रधानमंत्री तीन बार ‘ जय हिंद ‘ बोलकर अपना भाषण समाप्त करते हैं । तब यह समारोह समाप्त हो जाता है ।
हमारे तिरंगे झंडे में तीन रंग हैं – केसरिया, सफ़ेद और हरा रंग…
जिसमें केसरिया साहस और बलिदान, सफ़ेद रंग शांति और सच्चाई और हरा रंग विश्वास और शोर्य का प्रतीक है।
राज्यों में भी स्वतंत्रता दिवस को इसी उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मुख्य अतिथी के तौर पर होते है।इस दिन शिक्षक, विद्यार्थी, अभिवाहक और सभी लोग झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान कर मनाते हैं। कई लोग इस पर्व को अपने वस्त्रों पर, घर तथा वाहनों पर झंडा लगा कर मनाते है।
आज के दिन हम उन सभी वीर आत्माओं को नमन करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।आज के दिन अपनी मातृभूमि के लिए उनके कर्मों और बलिदान को याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। और हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि यह उनके प्रयासों के कारण है जो हम आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।
जो स्वतंत्रता हमने प्राप्त की है वह अमूल्य है। आज भी हमारे सैनिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सीमाओं पर लड़ रहे हैं, इसलिए हमें इस स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए और उसके महत्व को समझना चाहिए।
Friends अगर आपको ये Post ” स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट ” स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day “ कैसी लगी.
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Speak Your Mind