नया साल ।। Hindi poem on New year ।। नए साल पर कविता
यूँ तो नया साल हर साल आता है
पर बीते हुए साल की कुछ यादें भी लाता है
पर ऐसा लगता है
इस साल नया साल कुछ अलग सा आया है
कुछ कुछ बदला हुआ पहले की तरह नहीं
कुछ सख्त तो कुछ मीठी यादों से भरा हुआ
ये साल लाया है साथ समझदारियां
कुछ निभाई गयीं और कुछ वाकी रह गईं ज़िम्मेदारियाँ
आया है ये
पिछले साल की कमियों को पूरा करने के लिए
कुछ ताज़ा ज़ख्मों को भरने के लिए
आया है लेकर ये उम्मीद की कई किरणें
बाहें पसारकर खड़ा है ये कुछ नया करने
ये साल हर साल की तरह सोया हुआ सा नहीं है
एक बड़ी सी भीड़ में खोया हुआ सा नहीं है
ये साल एक नई पहचान लाया है
खुद को पहचानने और जानने के अरमान लाया है
ये साल जानता है कि अगर पहचान लिया खुद को
तो जिन्दगी का हर दिन नया साल होगा
ये साल कुछ अजीब से सवाल लाया है
खुद को बदल देने के ख्याल लाया है
इस साल नया साल कुछ अलग सा आया है
नए साल पर कविता का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Friends अगर आपको ये Post ” नया साल ।। Hindi poem on New year ।। नए साल पर कविता ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी.
Nice
Nice post. Happy new year
Nice article