Inspirational Hindi poetry kagaz ke panne कलम पर हिंदी कविता
कागज़ के पन्नों पे लिख देती हूँ चंद अल्फाज़
बस यही है मेरे जीने का अंदाज़
हर एक शख्स केदिल में छुपे हैं क्या राज़
बस यही बयाँ करते हैं ये अल्फाज़
दुनिया की हकीकतों का तसब्बुर होता है
जब कलम लिख देती है दिल की आवाज़
इस कलम का कोई अपना पराया नहीं
ये जानती है हर एक दिल के जज्बात
किसी का दर्द देखा तो दुखी हो गयी
और लिख दिया उसके दर्द का राज़
और जब किसी को मुस्कुराते हुए देखा
तो लिख दिए उसके खामोश अल्फाज़
जब देखा किसी को उदास आस पास
तो लिख दी उसकी अनकही सी बात
कलम एक है और लिखने वाला भी वही है मगर
बड़ी खूबसूरती से बयाँ देती है हर एक के जज्बात
जब सुनाइ दी किसी के ख्वाव टूटने की आवाज़
तब समझा दिया उसे बड़े ही प्यार से
जब टूट जाते हैं सारे ख्वाव
तब दिखता है सब कुछ साफ़ साफ़
FOR VISIT MY YOU TUBE CHANNEL
CLICK HERE
Hi
Sach kahaan apney magar lagta Haan ye pad h kar laga itna Kuch hota Haan aur hum kabhi sochtey bhi nahi Kisi ko Kya mahsoos ho Raha Hoga
But this practically true