स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
Hindi Poetry on independence day
आजादी का आज तिरंगा ऐसे यूँ लहराता है
जैसे मस्त पवन का झोंका पत्तों को लहराता है
आजादी के इस जलसे को सारा देश मनाता है
जैसे सारे रंग मिलाकर एक नया रंग बन जाता है
नई उमंग नयी तरंग नया ये दिन कुछ अलग सा है
जैसे सात सुरों से मिलकर गीत नया बन जाता है
आजादी को पाने खातिर, आजादी के दीवानों ने
खुद को अर्पण किया था आज आजादी को पाने में
आज के दिन हर एक इंसा कुछ कर्ज़दार बन जाता है
आजादी का आज तिरंगा ऐसे यूँ लहराता है
जैसे मस्त पवन का झोंका पत्तों को लहराता है
इस कविता का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Friends अगर आपको ये Post “Motivational Hindi poetry” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से से हमें बताएं आपको ये Poetry कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ये भी जरुर पढ़ें:-
उम्मीदें हसरतें ख्वाईशें तो बस
कोई शिकायत नहीं मुझे ये खुदा तुझसे
Nice poem
Thank you
Nice Poem