हर साल बारिश आती है
Hindi Poetry on Rainy Season

हर साल बारिश आती है Hindi Poetry on Rainy Season
हर साल बारिश आती है यूँ ही चली जाती है
बारिश की एक-एक बूंद दिल को छू जाती है.
ये खूबसूरत मौसम ये वादियाँ ये ठंडी हवायें
ना जाने क्या कानों फुसफुसाकर क्या कह जाती है
हर साल बारिश आती है यूँ ही चली जाती है…
ये पेड़ों की पत्तियों से टप टप टपकता पानी
लगता है उसे कुछ दास्तान है सुनानी
नीले नीले आसमान के नीचे बाहें फेलाकर
चेहरे पे गिरती बूंदोंका ये खुशनुमां सा एहसास
लगता है हाथों में आ गया सारा आकाश
आँखों को कुछ नए से रंग दे जाती है
हर साल बारिश आती है यूँ ही चली जाती है…
कुछ कुछ बहका हुआ है, ये बहकता पानी
जमी पे पड़ते ही उसी में
गुम हो जाती है इसकी कहानी
छम छमा छम
ये खूबसूरत सा मौसम
दिल कहे की इन वादियों में ही
हम भी हो जायें कहीं गुम
ये बारिश इस जहाँ से पार कहीं ले जाती है
हर साल बारिश आती है यूँ ही चली जाती है…
Speak Your Mind