ए मेरे देश की नारी Hindi poetry on woman महिला दिवस पर कविता

ए मेरे देश की नारी महिला दिवस पर कविता

Hindi Poetry on woman

ये मेरे देश की नारी Hindi poetry on woman

ये मेरे देश की नारी Hindi poetry on woman

Friends… ये कुछ पंक्तियाँ मैंने अपने देश की नारियों के लिए लिखी हैं, जो Job नहीं करती,  मगर सारा परिवार उन पर Depend होता है। मेरे ख्याल में ये त्याग इतना आसान नहीं होता। वो सारा जीवन परिवार के लिए समर्पित कर देतीं हैं। इसलिए परिवार के हर एक सदस्य को उनका  विशेष सम्मान करना चाहिए, ताकि वो अपने आपको छोटा महसूस न करें।

ए मेरे देश की नारी

तू क्यूँ है इतनी बेचारी

तेरी शक्ति तेरी भक्ति

तेरा हर एक रूप बड़ा है

तू है दुर्गा तू है काली

सबने ये स्वीकार किया है

तू खुद को पहचान न पाती

सारा जीवन यूँ ही बिताती

सबका सब कुछ सुनते सुनते

तू बस खुद से जान छुड़ाती

क्यूँ तू खुद को मान न देती

क्यूँ तू खुद को जान न लेती

तेरी अपनी सोच अलग है

तेरा खुश रहना भी हक है

तेरी भी कुछ उम्मीदें है

तुझको भी सपने आते हैं

तू बस सबकी सुनती रहती

सबके आगे सर को झुका के

तू बस दिल का दर्द छिपाती

एक दिन ऐसा भी आएगा

सबको सब कुछ मिल जाएगा

तेरी त्याग भावना पर

सबका सर भी झुक जायेगा

पर दिल के कोने में बस

तेरा सपना मर जाएगा

यूँ तू खुश कम न होगी

पर उस दिन से डर लगता

जब सब खुद में खो जायेंगे

अपनी बातें अपनी खुशियाँ

तेरी उस दिन जगह न होगी

जब तू कुछ कहना चाहेगी

पलट के एक आवाज़ आएगी

किसने ये सब कहा था करने

उस दिन बस तू पछताएगी

एक टीस बस उठ जाएगी

काश मेरा भी कोई वजूद होता

 

MUST  READ

हमारे देश की महान नारी 

क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है 

ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम 

कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है 

मैंने चाहा था चलना आसमानों पे 

कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है 

 

ऐसी ही कई कविताएँ सुनने के लिए हमारे  चैनल Dolafz Hindi Shayari ko Subscribe   करना न  भूलें।

 

 

Must watch Video of this Poem

 

 

Friends अगर आपको ये Post ” ये मेरे देश की नारी  महिला दिवस पर कविता  Hindi Poetry on woman ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

माँ हिंदी कविता

नारी का सम्मान

आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Comments

  1. Apki site maine achhikhabar pe dekha bahut hi achhi story share kiya hai aur apki site bahut hi achha hai. Thanks for sharing this post ये मेरे देश की नारी
    achhipost.com pls see my site

  2. Apki site maine achhikhabar pe dekha bahut hi achhi story share kiya hai aur apki site bahut hi achha hai. Thanks for sharing this post ये मेरे देश की नारी
    achhipost.com pls visit my site

Speak Your Mind

*