Hindi Story of Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संकल्प

Hindi Story of Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संकल्प

Hindi Story of Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संकल्प

Hindi Story of Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संकल्प

बहुत पुरानी बात हे । नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल में थे। बचपन से ही वे बहुत होशियार थे । सारे विषयो में
उनके अच्छे अंक आते थे, लेकिन वे बंगाली में कुछ कमजोर थे। बाकि विषयों की अपेक्षा बंगाली मे उनके अंक कम आते
थे ।
एक दिन अध्यापक ने सभी छात्रों को बंगाली में निबंध लिखने को कहा । सभी छात्रों ने बंगाली में निबंध लिखा । मगर सुभाष के निबंध में बाकि छात्रों से अधिक कमियां निकली ।

सभी छात्र उनका मजाक उड़ने लगे।

उनकी कक्षा का एक विद्यार्थी सुभाषचंद्र बोस से बोला- “वैसे तो तुम बड़े देशभक्त बने फिरते हो मगर अपनी ही भाषा पर तुम्हारी पकड़ इतनी कमजोर क्यों है।”

यह बात सुभाषचन्द्र बोस को बहुत बुरी लगी यहाँ तक की यह बात उन्हें अन्दर तक चुभ गई । सुभाषचंद्र बोस ने मन ही मन निश्चय कर लिया कि वह अपनी भाषा बंगाली सही तरीके से जरुर सीखेंगे चूँकि वे बहुत द्रढ़ निश्चयी थे।

इसलिये तभी से उन्होंने बंगाली का बारीकी से अध्ययन शुरू कर दिया । उन्होंने बंगाली के व्याकरण को पढ़ना शुरू कर दिया ,उन्होंने संकल्प किया कि वे बंगाली में केवल पास नहीं होंगे बल्कि सबसे ज्यादा अंक लायेंगे।

सुभाष ने बंगाली पढ़ने में अपना ध्यान केन्द्रित किया और कुछ ही समय में उसमे महारथ हासिल कर ली । धीरे धीरे वार्षिक परीक्षाये निकट आ गई।

सुभाष की कक्षा के विद्यार्थी सुभाष से कहते – भले ही तुम कक्षा में प्रथम आते हो मगर जब तक बंगाली में तुम्हारे अंक अच्छे नहीं आते, तब तक तुम सर्वप्रथम नहीं कहलाओगे ।

वार्षिक परीक्षाएं ख़त्म हो गई। सुभाष सिर्फ कक्षा में ही प्रथम नहीं आये बल्कि बंगाली में भी उन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त किये । यह देखकर विद्यार्थी और शिक्षक सभी दंग रहे गये।

उन्होंने सुभाष से पूछा – यह कैसे संभव हुआ ?

तब सुभाष विद्यार्थियों से बोले – यदि मन ,लगन ,उत्साह और एकग्रता हो तो, इन्सान कुछ भी हाँसिल कर सकता है।

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

Friends अगर आपको ये Post ” Hindi Story of Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संकल्प ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट  कैसी लगी.

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*