आत्मविश्वास ले जाता है सफलता की ओर Hindi story on Confidence

आत्मविश्वास ले जाता है सफलता की ओर 

Hindi story on Confidence

आत्मविश्वास ले जाता है सफलता की ओर Hindi story on Confidence

आत्मविश्वास ले जाता है सफलता की ओर Hindi story on Confidence

एक बार की बात है। एक व्यक्ति था उसने अपना व्यवसाय शुरू किया। वह बड़ी ही मेहनत और लगन से उसमे जुट गया।

कुछ ही समय बाद वह नौजवान अपनी मेहनत और कठोर परिश्रम की वजह से शहर का सबसे धनी और सम्मानित व्यक्ति बन गया।

मगर प्रतिष्ठा और धन पाते ही उसके व्यवहार में परिवर्तन आ गया। वह अपने काम के प्रति भी लापरवाह हो गया। उसे व्यापार में घाटा होने लगा। धीरे-धीरे वह कर्ज़दार हो गया।

इसतरह, वह हताश और निराश रहने लगा। एक दिन वह निराश होकर एक पार्क में जाकर बैठ गया। तभी वहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति आये। उन्होंने नौजवान की चिंता का कारण पूछा।

नौजवान ने उस बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी सारी परेशानी बयान कर दी। तब बुजुर्ग व्यक्ति उससे बोले- कि तुम मुझे एक सच्चे और ईमानदार व्यक्ति लगते हो। इस मुश्किल वक़्त में मैं तुम्हारी मदद करूँगा। यदि मैं तुम्हे 10 लाख रूपये का ब्याज रहित क़र्ज़ दे दूँ।  तो क्या तुम्हारी समस्या हल हो सकती है ?

युवक बहुत खुश हुआ और बोला- अगर ऐसा हो जाए तो मैं आजीवन आपका कृतज्ञ रहूँगा।

बुजुर्ग ने उस युवक को दस लाख रुपये का चेक दिया और बोले ठीक एक साल बाद हम यहीं मिलेंगे। तुम मुझे मेरी रकम लौटा देना।

युवक ने कृतज्ञ आँखों से उस बुजुर्ग को धन्यवाद कहा।और खुश होकर अपने घर वापस आया। घर आकर उस युवक ने सोचा कि उस दयालु बुजुर्ग व्यक्ति ने उस पर कितना भरोसा किया। वह इस भरोसे को टूटने नहीं देगा।

बहुत विचार करके युवक ने तय किया कि वह इस चेक को भुनायेगा नहीं। अपने धन से ही काम चलाएगा। किसी भी हालत में उस दयालु इंसान का विश्वास नहीं टूटने देगा।

उसने बहुत मेहनत की। उसकी दृढ़  इक्षाशक्ति और लगन की वजह से उसका काम पहले से भी अच्छा चलने लगा। उसे चेक भुनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी।

एक साल पूरा हुआ और वह अपने वादे के मुताबिक चेक लेकर पार्क में पहुंचा। बुजुर्ग भी वहाँ आये हुये थे। उसने वह बुजुर्ग को वापस लौटा दिया और उनका धन्यवाद किया।

लेकिन पार्क में मौजूद कुछ लोगों उसे बताया कि यह बुजुर्ग तो पागल है। जो अपने आपको अमीर बताकर फ़र्ज़ी चेक बांटता रहता है।

युवक ने कहा कुछ भी हो, मगर उसके पागलपन से मेरी समस्या सुलझ गई।

युवक को उस दिन समझ आ गया था। कि सफल होने के लिए एक इंसान के पास प्रबल इक्षाशक्ति, आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और लगन ज़रूरी है। जिसके पास ये सब है, वह कभी असफल नहीं हो सकता।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

Friends अगर आपको ये Post Hindi story on Confidence पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं और Comment भी कर सकते हैं।

 

Comment के माध्यम से हमें बतायें कि आपको Hindi story on Confidence कैसी लगी ।

 

ये भी जरुर पढ़ें:

खुश रहने की  कला

Stop Thinking and do someting

शिक्षित होने का सही मतलब

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Comments

  1. Bahut hi badhiya ……. very nice moral story … in Hindi!! 🙂 🙂

  2. अति सुन्दर Story ! बहोत ही प्रेरणादायक है । Thank You

  3. good story i like it

  4. Very nice story

  5. Very nice post. I like it. Thanks for sharing

  6. Bahut hi achha message diya hai iss story ne. Thanks for sharing

  7. very good

  8. Very nice & motivational post.

  9. Many thanks for sharing these type of motivational thought. I really like you blog.

Trackbacks

  1. […] आत्मविश्वास ले जाता है सफलता की ओर […]

  2. […] आत्मविश्वास ले जाता है सफलता की ओर […]

Speak Your Mind

*