ईश्वर की नज़र में सब समान Hindi Story on God । ईश्वर एक है
मिश्र देश में एक इब्राहिम नाम का व्यक्ति था। शहर में आने वाले सभी यात्रीगण उसी के घर ठहरते व
वह उन यात्रियों की मेहमानवाजी करता था। जब यात्री भोजन करने के लिये बैठते थे, तो इब्राहिम भोजन
से पहले एक प्रार्थना किया करता था। सभी उसकी प्रार्थना में शामिल होते थे ।
इब्राहिम को इस सब में बहुत आनंद आता था। मगर धीरे-धीरे इब्राहिम को इस बात का अभिमान भी होने
लगा कि वह पुण्य और नेक आत्मा है। एक दिन एक थका हारा बृद्ध उसके घर पर आया। इब्राहिम ने उसका
स्वागत कर उसे बिठाया उसको पानी पिलाया।
बृद्ध ने कहा- बेटा, मैं बहुत दूर से आया हूँ और काफी थक भी गया हूँ और बहुत भूखा भी हूँ । क्या मुझे भोजन
मिल सकता है ? इब्राहिम अंदर गया और वहां से ख़ुशी-ख़ुशी भोजन ले आया। खाने से पूर्व उसने प्रार्थना पढ़ी।
मगर बृद्ध उसमें शामिल नहीं हुआ।
ईश्वर एक है
इब्राहिम ने पूंछा- बाबा, आपने मेरे साथ में प्रार्थना क्यों नहीं पड़ी ? बृद्ध ने कहा हम अग्नि की पूजा करते है।
यह सुनकर इब्राहिम क्रोधित हो गया। उसने कहा- अगर तुम्हे मेरे ईश्वर में विश्वास नहीं है और तुम मेरी
प्रार्थना नहीं पढ़ सकते हो ।तो तुम इसी वक्त मेरे घर से निकल जाओ।
ऐसा कह इब्राहिम ने बिना खाना खिलाये ही उस बृद्ध को घर से बाहर निकाल दिया। उसी समय इब्राहिम
के गुरु जी वहां आये उन्होंने इब्राहिम को समझाया- बेटा, यह तुमने ठीक नहीं किया । ईश्वर उस गरीब बृद्ध
का सालों-साल से भरण- पोषण करते आ रहे है। लेकिन तुम धर्मात्मा होकर भी उसे सिर्फ इसलिये खाना न
खिला सके क्यों कि वह दूसरे धर्म को मानता है।
दुनियां में कितने ही धर्म हो , लेकिन ईश्वर तो एक ही है और उसकी दृष्टि में सभी मनुष्य समान है। गुरु के
वचनों का पालन करके उसने अपनी भूल का अहसास किया और वह तुरंत उस बृद्ध आदमी को अपने घर
बुला लाये और प्रेमपूर्वक उसे भर पेट भोजन कराया और उसे विदा किया ।
MUST READ
अच्छी बातों को जीवन में उतारें
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
कैसे छोड़ें बुरी आदत
Friends अगर आपको ये Post ” ईश्वर की नज़र में सब समान Hindi Story on God । ईश्वर एक है ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post ईश्वर की नज़र में सब समान Hindi Story on God । ईश्वर एक है कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Speak Your Mind