न्याय पर प्रेरणादायक कहानी Hindi Story on judgement

न्याय पर प्रेरणादायक कहानी Hindi Story on judgement

न्याय पर प्रेरणादायक कहानी Hindi Story on judgement

न्याय पर प्रेरणादायक कहानी Hindi Story on judgement

बहुत पुरानी बात है, ये कहानी न्यूयार्क की है। न्यूयार्क के न्याय परिसर में मेयर लगाडियो फैसला सुनाने वाले थे।

सबकी नज़रें उनकी तरफ लगी थी। न्याय परिसर लोगों से खचाखच भरा था। अपराधी कठघरे में मुंह लटकाए खड़ा था।

अपराधी ने चोरी की थी, रूपये पैसे या किसी सामान की नहीं बल्कि पेट की आग को शांत करने के लिए रोटी की चोरी की थी।

मेयर उस अपराधी को बड़े गौर से देख रहा था कि रोटी की चोरी पर उसको क्या सज़ा दी जाए, फिर कुछ देर रुककर उन्होंने फैसला सुनाया उन्होंने अपराधी को दस डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई।

फैसला सुनाने के बाद मेयर लगाडियो उस अपराधी के पास गये और अपनी जेब से दस डॉलर निकाले और उस अपराधी के हाथ में थमाते हुए बोले यह रही जुर्माने की रकम…जाकर न्यायालय में दे दो। वहां मौजूद हर व्यक्ति मेयर को आश्चर्य से देखने लगा।

मेयर लगाडियो ने वहां मौजूद लोगों को तेज़ आवाज़ में कहा कि धिक्कार है ऐसे समाज पर जहाँ किसी भी व्यक्ति को रोटी की चोरी करनी पड़ती है, उसके पेट की आग ही तो उससे रोटी की चोरी करवाती है।

समाज में पनपी इस बुराई पर ध्यान न देने के लिए और इस बुराई पर रोक लगाने के लिए आप सभी पर आधे -आधे डॉलर का जुर्माना  लगाया जाता है।

हम सभी ने एक जुर्म किया है। एक ऐसे समाज में रहने का जुर्म जहाँ किसी व्यक्ति को भूख के कारण चोरी करने पर मजबूर होना पड़ता है।

हम हमेशा  सरकार की व्यवस्था को दोष देते रहते हैं। लेकिन हम मानवीयता को भूल जाते हैं। हमें भी सहयोग की भावना जीवित रखनी होगी।

वहां मौजूद सभी लोगों ने महसूस किया कि मेयर ने न सिर्फ शब्दों से न्याय किया बल्कि अपने कर्म से भी न्याय किया।

 

Friends अगर आपको ये Post “न्याय पर प्रेरणादायक कहानी Hindi Story on judgement” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी.

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

 

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*