सबके बारे में अच्छा सोचें
Hindi story on positive thinking
बहुत पुरानी बात है। एक राजा था। उसके जितने भी मंत्रीगण थे। उन सब के बारे में राजा
के मन में नकारात्मक विचार आते रहते थे।
राजा को हमेशा ये डर लगा रहता था कि कहीं ये सब मिलकर मेरे खिलाफ कोई षडयंत्र तो
नहीं कर रहे हैं। उसे ऐसा लगता था वह जो भी कहता है उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं देता है।
मगर राजा जब भी उनकी तहकीकात करता उसके हाथ कुछ नहीं लगता कि वह कोई
कार्यवाही कर पाये। एक दिन अपने विचारों से परेशान होकर राजा राजपुरोहित के पास गये।
राजा की बातें सुनकर राजपुरोहित ने कहा- “आपके विचार बहुत शक्तिशाली हैं, वो दूसरों तक तुरंत पहुँच जाते हैं, इसलिए अपने विचारों पर ध्यान दें।”
राजा ने कहा- “मुझे तुम्हारी बात सही नहीं लगती मन में सोची बात दूसरों तक कैसे पहुँच सकती है।”
तब राजपुरोहित में कहा- सामने से जो व्यक्ति आ रहा है; आप उसके बारे में अपने मन में क्रोध करें
और नकारात्मक बातें सोचें, देखते है इसका उसपर क्या असर होता है।
राजा ने ऐसा ही किया और सोचने लगा… ‘पता नहीं ये व्यक्ति कहाँ से आ गया. इसे पकड़कर कालकोठरी
में डाल देना चाहिए. इसके आने से मेरी और पुरोहित जी की बात अधूरी रह गयी।’
जब वह अजनबी करीब आ गया तो पुरोहित ने उससे कहा- आओ भाई बैठो, पता नहीं ये आदमी कहाँ से आ गया।
अपने आप को राजा बता रहा है.
तुम्हे क्या लगता है ?
तब वह व्यक्ति बोला माफ़ कीजियेगा… मेरा तो जी चाहता है की मैं इसका सर फोड़ दूँ।
राजा समझ गये कि अजनबी तक उनके कुविचार पहुँच गये हैं।
कुछ देर में वह अजनबी चला गया।
राजा ने राजपुरोहित से कहा कि आप ठीक कह रहे थे, हम जो भी सोचते हैं, वो विचार दूसरों तक पहुँच जाते हैं। इसलिए हमें सबके बारे में अच्छा सोचना चाहिए।
इस कहानी से हमें ये शिक्षा मिलती है कि हमें सबके बारे में अच्छे विचार रखने चाहिए। हमारे विचार दूसरों तक पहुँचते हैं, ये सत्य है क्योंकि कभी- कभी किसी को देखकर हमें अच्छा Feel होता है, और कभी-कभी अच्छा Feel नहीं होता, चाहे वह ऊपर से कितनी मधुरता से बात करे।
हमारे विचार बहुत शक्तिशाली होते हैं, इसलिए हमेशा सबके बारे में अच्छे विचार रखें।
“Your thinking can be decide your relation with others”.
इस कहानी को यूटूब पर सुनें
Great words god bless
Write some new thought by u u
All this is in googe
Some fresh thoughts wwrite these also because these are old saying
But stilsome original thoughts
Tcr god bless
Thank You dhiraj ji,
I will write new article soon. Actually my readers also love to read Hindi story. And definitely i will try to write most of the content by me.
These story are old but I wrote these story in my words.