महात्मा गाँधी के रोचक तथ्य Important facts about Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी के रोचक तथ्य Important facts about Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी के रोचक तथ्य Important facts about Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी के रोचक तथ्य Important facts about Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी ने भारत को स्वतंत्र कराने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महात्मा का अर्थ है

महान आत्मा हम कह सकते है, कि वह एक महान आत्मा हैं , उनका जन्म 2 अक्टूबर सन 1869

को पोरबंदर में हुआ था।

 

उनके जन्म दिवस को हम गाँधी जयंती के रूप में मनाते है। उनके माता पिता ने गाँधी जी को सत्य

और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उनके पिता का नाम मोहनदास कर्मचन्द्र गाँधी और माँ का नाम पुतलीबाई

था।

 

सत्य, अहिंसा, सादगी, विश्वास, ब्रह्मचर्यं, शाकाहारी रवैया महात्मा गाँधी के मुख्य सिद्धांत थे।महात्मा

गाँधी ने हमेशा तीन मूल मन्त्र का पालन किया- बुरा मत देखों, बुरा मत, बुरा मत सुनों। उन्होंने

हमेशा छुआ-छूत जैसी कई सामाजिक बुराईयों को भारत से दूर करने का प्रयत्न किया।

 

वे मांस, मदिरा के बिलकुल खिलाफ थे। अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिये उन्होंने बहुत से

आन्दोलनों को चलाया और कई आन्दोलन में अपना सहयोग भी दिया जैसे नमक आन्दोलन,

स्वदेशी आन्दोलन, खेड़ा आन्दोलन, चंपारण आन्दोलन, भारत छोडो आन्दोलन आदि, और कई

बार जेल भी गये।

 

                               Important facts about Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी ने अपने आन्दोलनों में कुल आठ महिलाओं से सहायता ली। इन सभी आन्दोलनों

सुभाषचंद्र बोस ने गाँधी जी को राष्ट्रपिता के नाम से पहली बार पुकारा और रेडियो पर गाँधी जी

से आज़ाद हिन्द फ़ौज की प्रगति के लिये उनसे आशीर्वाद माँगा।

 

एक बार की बात है। जब गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से वापस आ रहे थे तो उनको अंग्रेजों ने उनको

प्रथम श्रेणी से तृतीय श्रेणी में जाने को कहा। लेकिन गाँधी जी के मना कर देने पर उन्होंने उन्हें ट्रेन से

बाहर फ़ेक  दिया।

 

महात्मा गाँधी का विवाह बहुत छोटी उम्र में कस्तूरबा गाँधी के साथ हुआ। वे अपनी ऊच्च शिक्षा के लिये

लन्दन गये थे। गाँधी जी हमेशा अपने हाथों से सूत कातकर ही अपने वस्त्र पहनते थे।

महात्मा गाँधी जी की मृत्यु नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, सन 1948 में गोली मारकर कर दी थी।

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

तैमूर का अहंकार 

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता 

मोपांसा का लेखन 

 

 

ऐसी ही कई शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनने के लिए हमारे चैनल ज्ञानमृत को ज़रूर Subscribe करें।

 

Friends अगर आपको ये Post ” महात्मा गाँधी के रोचक तथ्य Important facts about Mahatma Gandhi in Hindi ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*