आंधी और मंद हवा प्रेरणादायक हिंदी कहानी
Inspirational Hindi story
Friends आज जो Story मैं Share कर रही हूँ। उसमे प्रकृति के माध्यम से इंसान के स्वभाव के बारे में बताना चाहती हूँ कि वाकई में इंसान कब शक्तिशाली होता है।
एक बार की बात है। आंधी जो थी उसे अपनी शक्ति पर बहुत घमण्ड था। जोरों से चलते हुए वह अपनी छोटी बहन मंद वायु पर मुस्कुराई और कहा तुम क्या धीरे धीरे बहती रहती हो?
“मुझे देखो मेरे आते ही बड़े-बड़े वृक्ष धराशाई हो जाते हैं. मुझे देख कर लोग खिड़की दरवाजे बंद कर घर में दुबक जाते हैं। मेरे आते मेरे आने की खबर दूर- दूर फ़ैल जाती है। पशु- पक्षी अपनी जान बचाकर यहाँ वहाँ भागने लगते हैं। मेरे प्रभाव से बस्तियां धूल में मिल जाती हैं, देखो मैं कितनी शक्तिशाली हूँ, क्या तुम नहीं चाहती कि तुम्हारे भीतर मेरी तरह शक्तियाँ आ जाए”
तब मंद वायु धीरे से मुस्कुराई और बोली बहन मैं अपनी यात्रा पर आगे बढ़ रही हूँ, जरा देखो मेरे आते ही क्या होता है।
“मंद वायु को आता देख नदी, तालाब, जंगल, खेत सब मुस्कुराने लगे. बगीचों में तरह- तरह के फूल खिल उठे। वातावरण महक उठा। पक्षी कुंजों में आकर विहार करने लगे। ऐसा लग रहा था पूरी प्रकृति मंद वायु का स्वागत कर रही हो।”
इस तरह मंद वायु ने अपने कार्यों द्वारा आंधी को अपनी शक्ति का परिचय आसानी से करा दिया।
यह देख आंधी ने कहा-“मैं गलत थी बहन। मेरा वेग और पराक्रम भले ही तुमसे अधिक हो पर सकारात्मक प्रभाव तो तुम्हारा ही अधिक हैॆ।”
इसी तरह सज्जन लोगों का जीवन भी मंद वायु की तरह होता है। उनकी उपस्थिति मात्र से चारों ओर सकारात्मकता और प्रसन्नता फ़ैल जाती है। वे परक। से नहीं अपने शांत स्वभाव से सबका दिल जीत लेते हैं और हर जगह सम्मान पाते हैं।
दोस्तों इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें अपनी शक्ति से सिर्फ लोगों को डरा सकते है, दबा सकते हैं, अपनी बात मनवा सकते हैं, पर कभी भी उनके दिल में जगह नहीं बना सकते, जबकि प्रेम और अच्छे स्वभाव से हम सबका दिल जीत सकते हैं।
Friends अगर आपको ये Post “आंधी और मंद हवा प्रेरणादायक हिंदी कहानी Inspirational Hindi story” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं।
कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये पोस्ट ‘आंधी और मंद हवा प्रेरणादायक हिंदी कहानी Inspirational Hindi story’ कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOU TUBE CHANNEL
CLICK HERE
Must Read
Difference between ego and self-respect
देने वाला कोई और है हिंदी आर्टिकल
positive thinking can bring happiness in your life
Speak Your Mind