हरिवंशराय बच्चन की कविता Jo Beet Gayi So Baat Gayi

हरिवंशराय बच्चन कविता | Jo Beet Gayi So Baat Gayi

हरिवंशराय बच्चन की कविता Jo Beet Gayi So Baat Gayi

हरिवंशराय बच्चन की कविता Jo Beet Gayi So Baat Gayi

हमारे देश के महान कवि हरिवंशराय बच्चन के द्वारा लिखी गई |

एक महान प्रेरणादायक कविता जो बीत गई सो बात गई |

आज मैं आपके साथ  शेयर करने जा रही हूँ |

जो बीत गई सो बात गई

 

जीवन में एक सितारा था

माना वह बेहद प्यारा था

वह डूब गया तो डूब गया

अम्बर के आनन को देखो

कितने इसके तारे टूटे

कितने इसके प्यारे छूटे

जो छूट गये फिर कहाँ मिले

पर बोलों टूटे तारों पर

कब अम्बर शोक मनाता है

जो बीत गई सो बात गई

 

जीवन में वह था एक कुसुम

थे उसपर नित्य न्योछावर  तुम

वह सूख गया तो सूख गया

मधुवन की छाती को देखो

सूखी कितनी इसकी कलियाँ

मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ

जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली

पर बोलो सूखे फूलों पर

कब मधुवन शोर मचाता है

जो बीत गई सो बात गई

 

जीवन में मधु का प्याला था

तुमने तन-मन दे डाला था

वह टूट गया तो टूट गया

मदिरालय का आँगन देखो

कितने प्याले हिल जाते है

गिर मिट्टी में मिल जाते है

जो गिरते हैं कब उठते हैं

पर बोलों टूटे प्यालों पर

कब मदिरालय पछताता है

जो बीत गई सो बात गई

 

 

मृदु मिटटी के हैं बने हुए

मधुघट फूटा ही करते है

लघु जीवन लेकर आये हैं

प्याले टूटा ही करते हैं

फिर भी मदिरालय के अंदर

मधु के घट हैं मधु प्याले हैं

जो मादकता के मारे हैं

वे मधु लूटा ही करते हैं

वह कच्चा पीने वाला है

जिसकी ममता घट प्यालों पर

जो सच्चे मधु से जला हुआ

कब रोता है चिल्लाता है

जो बीत गई सो बात गई

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

सरदार बल्लभ भाई पटेल के अनमोल वचन

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन

गौतम बुद्ध के अनमोल वचन

सुकरात के अनमोल वचन

भीमराव अम्बेडकर के अनमोल वचन

 

Friends अगर आपको ये Post ” हरिवंशराय बच्चन की कविता | Jo Beet Gayi So Baat Gayi    ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ऐसे ही कई अनमोल वचन सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz

को ज़रूर Subscribe करें।

 

 

ऐसी ही कई कविताएँ सुनने के लिए हमारे  चैनल Dolafz Hindi Shayari ko Subscribe   करना न  भूलें।

 

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*