Knowledge of truth Hindi Story गुरु नानक की प्रेरणादायक कहानी

Knowledge of truth Hindi Story गुरु नानक की प्रेरणादायक कहानी

Knowledge of truth Hindi Story गुरु नानक की प्रेरणादायक कहानी

Knowledge of truth Hindi Story गुरु नानक की प्रेरणादायक कहानी

बहुत पुरानी बात है । गुरुनानक जी अपने शिष्यों के साथ कहीं जा रहे थे । तभी उन्हें एक हवेली दिखी। उन्होंने देखा की उस हवेली के ऊपर सात झंडे लगे हुए है।

उन्होंने सोचा की उस हवेली पर आखिर सात झंडे क्यों लगे है। तब उन्होंने अपने शिष्यों से पुछा इस हवेली पर ये सातझंडे क्यों लगे है।

शिष्यों ने उन्हें बताया , यह हवेली एक सेठ जी की है. जब व्यापर में उन्हें एक लाख रुपये का लाभ होता है तो वह हवेली पर एक झंडा लगा देते हे अभी ऐसा लगता है। उनके पास सात लाख रूपये एकत्र हो गए हैं। इसलिए उन्हने सात झंडे लगा रखे है।

कुछ देर गुरुनानक जी चुप रहे उसके बाद वह उस हवेली में जाने लगे। उनके शिष्य भी उनके पीछे पीछे जाने लगे।

जैसे ही सेठजी को पता चला कि गुरुनानक जी आये है। वह भाग कर आये और उनसे अपनी हवेली में आराम करने के लिए आग्रह करने लगे।
गुरु नानक जी ने कहा , “अभी मेरे विश्राम का वक्त नहीं है। हमें काफी दूर जाना है।”

“मेरे पास एक सोने की सुई है, मगर हमें रास्ते में डाकुओं का डर है। हम चाहते हे आप इसे अपने पास रख ले- अगले जन्म में, मैं इसे आपके पास से वापस ले लूँगा। इस जनम में पता नहीं फिर से मिलना होगा या नहीं।”

सेठ उनकी बाते सुनकर आश्चर्यचकित हो गये।

उन्होंने कहा गुरुदेव यह आप क्या कह रहे हैं। मरने के बाद तो सब यहीं का यहीं रह जाता है।
गुरुनानक बोले- “आप तो वैसे भी झंडे लगाकर सात लाख की संपति ले जाने वाले हे। तब मेरी सुई में तो
थोडा सा ही वजन है।”

यह सुनते ही सेठजी  के ज्ञान  चक्षु खुल गये- मानो वह नींद से जाग गये हों। उनका अहंकार पल भर में चूर हो गया। उन्होंने गुरूजी के चरणों को छुआ और बोले गुरुदेव आपने मुझे सत्य से अवगत करा दिया।
अब मुझसे ऐसी भूल कभी नहीं होगी।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलाती है कि अगर हमारे पास हमारी जरुरत से ज्यादा धन है, तो हमें उसका उपयोग लोगो की मदद करने में करना चाहिए। जितनी जरुरत है, उतना ही धन इकठ्ठा करना चाहिए, क्योकि यह धन इसी संसार में रह जायेगा। मगर हमारे नेक काम हमारे
साथ जायेंगे।
नेक काम करके एक चीज जो हमें मिलती हे वह है ख़ुशी, जो कि अनमोल होती है।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

Friends अगर आपको ये Post “Knowledge of truth Hindi Story गुरु नानक की प्रेरणादायक कहानी” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी.

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*