लाओत्से के प्रेरणादायक कथन ।
Lao Tzu Best Quotes in Hindi
लाओत्से चीन के एक महान दार्शनिक थे । चीन में इन्हें ठीक उसी प्रकार से पूजा जाता है ।
जैसे बौद्ध धर्म में लोग भगवान् बुद्ध को पूजते है ।
इनकी विचारधारा भी कही न कही बुद्ध से प्रेरित मानी जाती है ।
उनकी विचारधाराओं पर आधारित एक धर्म गठित किया गया । जिसे तासो धर्म कहते है ।
चीन के कई इतिहासकार मानते है कि लाओत्से रहस्यमय व्यक्ति थे ।
उनका जन्म एक बूढ़े आदमी के तौर पर एक लम्बी दाढ़ी के तौर पर हुआ था ,
हालाँकि वह इस बात पर एक ही मत नहीं है कि उनका जन्म कब और कहाँ हुआ था ।
वही, लाओत्से के जन्म और मौत का कोई वास्तविक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।
लाओत्से ने इंसान और भगवान् के बीच सम्बन्ध स्थापित करने की कोशिश की ।
वे साफ़ कहते थे-
“कि अगर आप भगवान् को पाने की इच्छा रखते है तो आपको
ज्ञान की नहीं भक्ति की जरुरत होती है और अगर आप ज्ञान को पाकर भगवान् को
पाने की कल्पना करते है तो इसका मतलब है कि आप खुद को धोखा दे रहे है । “
चीन में लाओ-सू एक सम्मान दिलाने वाली उपाधि है । जिसमें लाओ का अर्थ है-
“आदरणीय वृद्ध ” और सू का अर्थ है “गुरु” आज हम महान दार्शनिक लाओत्से
के कुछ अनमोल विचारों के बारे में जानते है ।”
1 : जो मन स्थिर है, उसके प्रति ब्रह्माण्ड समर्पित हो जाता है ।—-लाओत्से
2 : हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है ।—-लाओत्से
3 : सोचने में सरलता रखे, रहने में जमीन के निकट रहे, झगड़े में निष्पक्ष व उदार रहे,
शासन में नियंत्रण रखने की कोशिश न करें, काम में वो करें जिसमे आनंद आये ।
परिवार में पूरी तरह से उपस्थित रहे ।—-लाओत्से
4 : अक्सर लोग चीजों को सँभालने में सफल होते-होते असफल हो जाते है | यदि कोई अंत तक उतना
ही सजग रहे, जितना की वो आरम्भ में था वो कभी असफल नहीं हो सकता ।—-लाओत्से
5 : जो सिर्फ़ अपनी बात पर ही जोर देता है, उसे कम लोग समर्थन में मिलते है ।—-लाओत्से
6 : बीच में ही चीजों को देख लेना, यही जीनियस होना होता है ।—-लाओत्से
7 : शब्दों में दयालुता आत्मविश्वास पैदा करती है । सोच में दयालुता गहराई लाती है ।
दान देने में दयालुता प्रेम पैदा करती है ।—लाओत्से
8 : दुनिया में जो सबसे कोमल चीज है, दुनिया में सबसे कोमल चीज को जीत लेती है ।—लाओत्से
9 : तुम जब उससे संतुष्ट हो जाते हो जो तुम खुद हो और जब खुद की न किसी से तुलना
करते हो, न प्रतिस्पर्धा करते हो, तब सभी लोग तुम्हारा सम्मान करते है ।—-लाओत्से
10 : मैं सिर्फ तीन बातें सिखा सकता हूँ – दया, धैर्य, सादगी , ये तीनों ही इंसान का सबसे
बड़ा खजाना है ।—-लाओत्से
11 : दूसरों को काबू करना सिर्फ ताकत है, लेकिन खुद को काबू करना ही असली ताकत है । —-लाओत्से
12 : दूसरों को जान लेना ज्ञान कहलाता है, लेकिन स्वयं को जान लेना आत्मज्ञान कहलाता है । —-लाओत्से
13 : जो तुम्हारे पास है उसी में संतुष्ट रहना सीखो ; चीजें जैसी है उसमें आनंदित रहना सीखों ।
जब तुम इस बात का विश्वास कर लेते हो कि किसी भी चीज की कमी नहीं है|
पूरी दुनिया तुम्हारी हो जाती है ।—-लाओत्से
14 : अगर तुम्हे कुछ चाहिए, तो पहले देना सीखो; यही बुद्धिमानी की शुरुआत है ।—-लाओत्से
15 : ये समझ जाना कि आप नहीं समझ रहे है | यह एक गुण है; ये नहीं समझ पाना कि आप
नहीं समझ रहे है एक प्रकार का दोष है ।—-लाओत्से
16 : जो अधिक भरोसा नहीं करता, उस पर भी भरोसा नहीं किया जायेगा ।—-लाओत्से
17 : मैं जब उसे जाने देता हूँ जो मैं हूँ’, मैं वो बन जाता हूँ जो मैं बन सकता हूँ । —-लाओत्से
18 : ब्रह्माण्ड द्वारा आत्मा का संगीत सुना जा सकता है । —लाओत्से
19 : कुछ भी पानी की तुलना में अधिक नरम या लचीला नहीं है,
फिर भी इसे कोई रोक नहीं सकता । —-लाओत्से
20 : जो अच्छे है उनके साथ अच्छा व्यवहार कीजिये । जों अच्छे नहीं है उनके साथ भी
अच्छा व्यवहार कीजिये, ताकि अच्छाई हर जगह रहे और जो ईमानदार नहीं है उनके साथ
भी ईमानदार रहे, ताकि ईमानदारी हर जगह बनी रहे । —-लाओत्से
21 : आपके अस्तित्व के केंद्र में कहीं न कहीं इन सवालों का जवाब मौजूद होता है कि
आप कौन है ? और आप क्या चाहते है ? —-लाओत्से
22 : प्रकृति कभी जल्दबाजी नहीं करती है, फिर भी सारी चीजें पूरी हो जाती है । —-लाओत्से
23 : प्रेम ही एक ऐसी वजह है, जिससे हम हिम्मतबान बन सकते है । —-लाओत्से
24 : जो संतुष्ट है वही धनवान है। —-लाओत्से
25 : सभी मुश्किल चीजों के मूल में आसान चीजे छिपी होती है और बड़ी चीजों
के मूल में छोटी चीजे छिपी होती है । —-लाओत्से
26 : ऊर्जा का बड़ा जरिया ख़ामोशी होती है । शांति के दो पल सुंदर होते है । —-लाओत्से
27 : जीवन स्वाभाविक और स्वछन्द बदलावों की कड़ी होती है, उन्हें रोकना नहीं चाहिए ।
सच की तरह स्वीकार किया जाना उचित है | चीजो को स्वाभाविक तरीके से होने दीजिये
जैसे कि वह होना चाहती है ।—-लाओत्से
ये भी जरुर पढ़ें:-
सरदार बल्लभ भाई पटेल के अनमोल वचन
लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन
Friends अगर आपको ये Post ” लाओत्से के प्रेरणादायक कथन । Lao Tzu Best Quotes in Hindi ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
ऐसे ही कई अनमोल वचन सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz
को ज़रूर Subscribe करें।
Speak Your Mind