Life is as same as sound reflection Hindi story on life

Life is as same as sound reflection Hindi story on life

Life is as same as sound reflection Hindi story on life

Life is as same as sound reflection Hindi story on life

बात काफी पुरानी है। एक बार एक लड़का जंगल में लकड़ी लेने गया। चलते चलते वह अचानक चिल्लाया, तो उसे महसूस हुआ। वहाँ कोई दूसरा लड़का भी है। क्योंकि दूसरी तरफ से भी चिल्लाने की आवाज़ आई।

उस लड़के ने फिर से चिल्लाया इधर तो आओ, तो दूसरी तरफ से भी यही आवाज़ आई इधर तो आओ।

लड़के ने फिर से कहा- कौन हो तुम ?

दूसरी तरफ से फिर आवाज़ आई कौन हो तुम ?

लड़के ने उससे कहा- तुम बड़े ख़राब हो मुझे डरा रहे हो।

सामने से फिर वही आवाज़ आई और वाही बात दोहराई गई।

तब लड़का डर गया और अपने घर लौट गया। उसने अपनी माँ को जंगल वाली बात बताई और कहा वहाँ एक लड़का जो मेरी नक़ल करता है, जो मैं कहता हूँ, वही कहता है। मैं चिल्लाता हूँ, तो वह भी चिल्लाता है। आज मैं डर गया इसलिए कल से मैं जंगल नहीं जाऊंगा.

माँ समझ गयी कि ये सब प्रतिध्वनि के कारण हो रहा है। माँ ने कहा-देखो बेटा, अगर तुम उस लड़के से प्रेम से और नम्रता से बात करोगे तो वह भी करेगा। तुम जंगल जाओ और वहाँ जाकर उससे प्रेम से बात करो वह भी ऐसा ही करेगा।

माँ के कहने पर वह लड़का जंगल गया और उसने जोर से कहा तुम बहुत अच्छे हो उधर से आवाज़ आई तुम बहुत अच्छे हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ तो उधर से भी यही आवाज़ आई। वह लड़का प्रतिध्वनि के सम्बन्ध में कुछ नहीं जानता था। वह बहुत खुश हुआ और और अपने घर आकर माँ से बोला- आपने बिलकुल सही कहा था। आज वह लड़का बहुत अच्छे से बात कर  रहा था और मुझे डराया भी नहीं.

तब माँ ने कहा बेटा वो तुम्हारी ही आवाज़ थी, जो लौट कर तुम्हारे पास आ रही थी, जिसे हम  प्रतिध्वनि कहते हैं। मगर ध्यान रखना अपने जीवन में जैसा व्यवहार तुम दूसरों के साथ करोगे वैसा ही वो तुम्हारे साथ करेंगे। हमारा जीवन भी एक प्रतिध्वनि के समान है।

दोस्तों इस छोटी सी  कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्य का जीवन भी एक प्रतिध्वनि की तरह है। यदि आप चाहते हैं कि लोग आपसे प्रेम करें. तो आपको भी दुसरों  से प्रेम करना होगा। यदि आप चाहते हैं कि सभी आपका सम्मान करें। . तो आपको भी सबका सम्मान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि सभी आपसे विनम्रता से बात करें, तो आपको भी सबसे विनम्रता से बात करनी होगी।

इसप्रकार जो आप देंगे वही आपको वापस मिलेगा।

 

Friends अगर आपको ये Post “Life is as same as sound reflection Hindi story on life” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

डाकू को मिली सीख 

राजा का अहंकार 

अपना भाग्य खुद बदलें 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Comments

  1. प्रियंका जी, बहुत अच्छा सन्देश दिया गया है इस छोटी सी कहानी के माध्यम से.
    आप की कहानी बहुत पसंद आई.

Speak Your Mind

*