मकड़ी की मिसाल | Moral Story On Spider Hard Work

मकड़ी की मिसाल |

Moral Story On Spider Hard Work

Moral Story On Spider Hard Work

Moral Story On Spider Hard Work

एक महराजा थे उनके पड़ोसी राजा ने उनके राज्य पर कब्ज़ा कर लिया ।

राजा बड़ी परेशानी में थे  कि राज्य के इस हिस्से को शत्रु से कैसे प्राप्त करें।

राजा ने अपना हिस्सा पाने के लिये ने शत्रु से छः बार युद्ध किया

और प्रत्येक बार उसे हारना पड़ा । बाबजूद इसके ,उसने एकबार फिर से हिम्मत की ।

और अपनी भूमि प्राप्त करने के लिये सातवीं बार शत्रु पर चढ़ाई की ।

 

उसके सैनिक बड़ी वीरता से लड़े, किन्तु वे सातवीं बार भी हार गये ।

वह अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भागा  राजा भागते-भागते घने जंगल में पहुँच गया ।

 

वह वहां बैठकर सोचने लगा कि सातवीं बार हारने के बाद अब शत्रु से राज्य प्राप्त होने की कोई आशा शेष नहीं रही

और अब तो मुझे इस जंगल में ही रहकर अपना सारा जीवन व्यतीत करना पड़ेगा,

तो वह बुरी तरह हताश हो गया और दुःख से हारने लगा ।

 

इसी स्थिति की उधेड़बुन में खोये- खोये उसको कब उसे नींद भी आ गई 

उसे कुछ पता ही नहीं चला ।

सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने  देखा एक मकड़ी उसकी तलवार पर अपना जाला बना रही है ।

वह गौर से इस दृश्य को देखने लगा ।

 

मकड़ी बार-बार गिरती है और पुनः जाला बनाती हुयी तलवार पर चढ़ती ।

इसतरह वह दस बार नीचे गिरी एवं हर बार नये जोश और उत्साह से जाला बनाती हुयी पुनः चढ़ी ।

 

राजा इस दृश्य को बड़ी गंभीरता से देख रहा था, कि वहां एक साधू आये ।

साधु  राजा को हताश – निराश देखकर बोले – देखो राजन मकड़ी जैसा तुच्छ जीव भी बार-बार

हारकर निराश नहीं होता, वह लगतार प्रयास करती है ।

 

युद्ध  में हारने को हार नहीं कहते , हिम्मत हारने को हार कहते है ।

राजा ने कहा – बाबा मैं तो अपना सबकुछ हार चुका हूँ ।

 

ये भी जरुर पढ़ें:- सहायता ही सबसे बड़ा कर्म है 

तब साधु ने कहा – ऐसा कभी मत कहो साहस बटोरकर अपने सैनिको को पुनः एकत्रित करो

और एकबार फिर युद्ध करो।

 

राजा ने वैसा ही किया उसने अपने सभी सैनिकों को एकत्रित किया और इसबार वह  युद्ध में जीत गया ।

असफलता पर निराश होकर निष्क्रिय हो जाने के स्थान पर और अधिक प्रयत्नशील हो जाना चाहिये,

इससे सफलता एक दिन अवश्य मिलती है ।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कोशिश लगातार करनी चाहिए हमें कभी न

कभी सफलता अवश्य मिलती है ।

 

Friends अगर आपको ये Post ”  मकड़ी की मिसाल | Moral Story On Spider Hard Work   ”  

पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

 

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

गांधी जी की समय की पाबंदी 

गौतम बुद्ध के अनुसार उत्तम व्यक्ति की पहचान 

भास्कराचार्य की पुत्री लीलवती  

असली मूर्ख कौन 

ज्ञान का सही उपयोग 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*