बल्ब की खोज
Motivational Hindi story of Thomas Edison
महान वैज्ञानिक एडिसन को जिन्होंने वल्ब का आविष्कार किया। सारी दुनिया में जो रौशनी है उन्ही की दी है। आज मैं उन्ही के जीवन की एक घटना आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ।
एक बार की बात है. एडिसन हर समय अपने काम में व्यस्त रहते थे। एक दिन उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि इतने दिनों से आप कठोर परिश्रम में लगे हैं अब तो थोड़ा विश्राम कर ही लीजिये।
एडिसन को अपनी पत्नी की बात सही लगी, फिर थोड़ा सोच कर बोले। तुम्ही बताओ मुझे छुट्टियाँ मनाने कहाँ जाना चाहिए. कोन सी जगह विश्राम के लिए और घूमने के लिए सही होगी।
यह सुनकर उनकी पत्नी कुछ मुस्कुराई और बोली- यह भी कोई पूछने वाली बात है इतनी बड़ी धरती है। आप जहाँ जाना चाहें जा सकते हैं। एडिसन ने कहा-तुम सही कह रही हों जाना मुझे है, तो मुझे ही तय करना होगा कि मुझे कहाँ जाना है। विश्राम के लिए कौन सी जगह उपयुक्त है।
यह सुनकर उनकी पत्नी खुश हो गयीं. एडिसन विचार करने लगे छुट्टी मनाने के लिए सबसे बेहतर जगह कौन सी हो सकती है. जहाँ वह छुट्टियाँ मना सकें.
शाम को पत्नी ने पूछा- क्या मैं जान सकती हूँ की आप छुट्टियाँ मनाने कहाँ जा रहे हैं।
तब एडिसन बोले- कल आपको पता चल जायेगा कि मैं छुट्टियाँ मनाने कहाँ जा रहा हूँ ;
अगले दिन एडिसन सुबह उठे नहाया तैयार हुए। और अपनी पसंदीदा और शांत जगह ओल्ड लाइब्रेरी की ओर चल पड़े।
अब अपने पति की पसंद को लेकर उनकी पत्नी सोच में पड़ गयी कि भला ये भी कोई जगह हुई छुट्टियाँ मनाने की। मगर वह अच्छी तरह जानती थीं कि एडिसन कई मामलों में किसी की नहीं सुनते, इसलिए उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा।
उस छुट्टी वाली जगह पर एडिसन बल्ब बनाने में कामयाब हुए जिसकी खोज वह कई वर्षों से कर रहे थे। वहाँ से निकलकर उन्होंने दुनिया को रौशनी का नया तोहफा दिया।
सच में महान लोगों के हर काम महान होते हैं। इसी तरह एडिसन की छुट्टियाँ भी अनोखी थी। उन्होंने इतिहास रचा।
Friends अगर आपको ये Post “बल्ब की खोज Motivational Hindi story of Thomas Edison” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
really its a motivational story.
Thank you
very inspirational ………keep it up
THANK YOU
Thanks for this
Your thing is good for adison and this is motivated story.