लोभ से बचकर रहे Motivational Hindi Story on Greed

लोभ से बचकर रहे

Motivational Hindi Story on Greed

लोभ से बचकर रहे Motivational Hindi Story on Greed

लोभ से बचकर रहे Motivational Hindi Story on Greed

एक व्यक्ति था। जो कि पशु पक्षियों का व्यपार किया करता था। एक दिन उसे यह पता चला

कि उसके गुरु पशु पक्षियों की बोली समझते है। उसने दिमाग में तुरंत यह सवाल आया।

कि अगर उसे भी यह विद्या मिल जाये तो उसके लिये यह बहुत लाभ की बात हो सकती है।

 

यह सब मन में विचार करके वह अपने गुरु के पास गया

और उनसे कहा -गुरूजी कृपा कर मुझे आप पशु पक्षियों की बोली सिखाये।

 

गुरु ने उसको यह विद्या सिखा तो दी, पर उसे चेतावनी भी दी कि वह अधिक लोभ न करे।

अन्यथा अच्छा नहीं होगा। फिर वह अपने घर आ गया । शाम में वह अपने बगीचे में घूम रहा था

 

तो वहां अपने पाले हुये दो कबूतरों को एकदूसरे के साथ बात करते हुये सुना

कि उसके घोड़े को कोई अंदरूनी बीमारी हो गयी है। वह अंदर से अस्वस्थ्य है। वह एक-दो दिन में ही मरने वाला है।

उसने यह बात सुनी और तत्काल उस घोड़े को अच्छे दाम में बेच दिया और दो दिन बात वह घोड़ा मर गया ।

                  अच्छी बातों को जीवन में उतारें हिंदी कहानी 

तब उसे यह पूरा यकीन हो गया कि वाकई में पशु-पक्षी एकदूसरे के बारे में सही जानते है।

एक दिन उसने अपने कुत्ते को यह कहते सुन लिया कि उसकी सारी मुर्गी महामारी से मरने वाली है।

वह गया और तुरंत मुर्गियां बेच आया और सोचा चलों अच्छा है कि मैं बड़े नुक़सान  से बच गया।

कुछ दिनों बाद उसने अपनी बिल्ली को यह कहते सुना कि उसका मालिक कुछ ही दिनों का मेहमान है।

 

उसे यकीन नहीं हुआ, मगर जब यही बात जब उसके गधे ने भी कही तो वह घबरा गया।

वह गुरु के पास पहुंचा और बोला- गुरूजी, अब मेरा अंत समय निकट आ गया है

कृपा करके आप मुझे अंतिम समय में स्मरण करने योग्य कोई बात बताइये। जिससे मेरी मुक्ति भी हो जाये

और मुझे स्वर्ग की प्राप्ति हो।

 

गुरुजी बोले अगर मरने वाले हो, तो जाओ और अब खुद को भी कही बेच दो।

अरे मुर्ख इंसान सिद्दियाँ कभी भी किसी की गुलाम नहीं हुई है न होंगी।

इसलिए किसी की हानि के लिये किसी का प्रयोग कभी मत करना। अब याद रखना कि लोभ में कभी नहीं पड़ोगे ।

 

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी किसी भी चीज के लिये लालच नहीं करना चाहिये

जो भी हमारे पास है उसी में खुश रहना चाहिये।

 

ऐसी ही कई शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनने के लिए हमारे चैनल ज्ञानमृत को ज़रूर Subscribe करें।

 

Friends अगर आपको ये Post ”  लोभ से बचकर रहे Motivational Hindi Story on Greed  ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post  Motivational Hindi Story on Greed  कैसी लगी।

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

गौतम बुद्ध के अनुसार उत्तम व्यक्ति की पहचान 

भास्कराचार्य की पुत्री लीलवती  

असली मूर्ख कौन 

ज्ञान का सही उपयोग 

सीखते रहना ही ज़िंदगी है 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*