नफरत की आग खतरनाक । Motivational Hindi story on hatred
एक गाँव में एक किसान रहता था उसका नाम रहीम था वह बहुत ही अच्छे स्वभाव का था ।
और बहुत ही मेहनती भी था| वह ज़रूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहता था।
गाँव वाले उसके इस व्यवहार की वजह से उसे बहुत पसंद करते थे।
उसके prati सम्मान का भाव भी रखते थे। वह एक अच्छा किसान था। वह अपनी मेहनत से जो
फसल उगाता था ।उससे वह अपनी जीविका चला लेता था। उसी गाँव में एक दूसरा किसान रहता
था । जिसका नाम करीम था। वह रहीम के खेत के पास रहता था।
करीम को इस बात से बहुत बुरा लगता था, कि सभी गाँव बाले रहीम की तारीफ करते है। वह मन ही मन रहीम
नफरत करता था।रहीम अपने खेत पर काम करता रहता था वही दूसरी तरफ करीम केवल घूमने में अपना
समय निकाल देता था। और हमेशा रहीम को परेशान करने का मौका खोजता रहता था। एकबार की बात है।
रहीम के खेत में बहुत अच्छी फसल लगी हुई थी। करीम इस बात से बहुत दुखी था उसने फसल कटने के एक
दिन पहले ही रहीम के खेत में आग लगा दी। इसतरह आग इतनी बङ गयी कि साथ-साथ उसके पास में करीम
का खेत भी जलने लगा।
गाँव वालों को जब यह खबर लगी कि रहीम के खेत में आग लगी है तो सब के सब आग बुझाने में जुट गये
इसतरह रहीम के खेत की आधी फसल बच गयी पर करीम के खेत की पूरी फसल जल कर खाक हो गयी
और लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पाये।
यह वही आग थी जो करीम ने लगायी थी जिसका परिणाम उसी को भुगतना पड़ा। अतः हम कह सकते के
है कि कभी किसी की उन्नति से किसी को भी जलना नहीं चाहिये बल्कि उस व्यक्ति के गुणों को सीखकर
आपको भी आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिये, नहीं तो कभी- कभी नफरत की आग का परिणाम
खुदको ही भुगतना पङता है जैसा कि करीम के साथ हुआ था ।
Friends अगर आपको ये Post ” नफरत की आग खतरनाक । Motivational Hindi story on hatred ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं।
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ये भी जरुर पढ़ें:-
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
Speak Your Mind