शिक्षक और छात्र की कहानी Motivational Hindi Story on Teacher And Student

शिक्षक और छात्र की कहानी Motivational Hindi Story on Teacher And Student

शिक्षक और छात्र की कहानी Motivational Hindi Story on Teacher And Student

शिक्षक और छात्र की कहानी Motivational Hindi Story on Teacher And Student

एक शिक्षक अपने छात्रों को कक्षा में पढ़ा रहे थे |

तभी उनके एक छात्र ने उनसे एक प्रश्न किया |

गुरूजी अगर हमें कुछ नया और कुछ अलग करना चाहते है

और अगर समाज उसका साथ न दे और विरोध करता है ,

तो हमें इस परेशानी से निपटने के लिये क्या करना चाहिये ?

क्या इसके लिये हमें समाज से लड़ना चाहिये या हमें पीछे हट जाना चाहिये|

तब उनके शिक्षक ने कहा इस प्रश्न का उत्तर में तुम्हें कल दूंगा |

दूसरे दिन शिक्षक सभी छात्रों को नदी के तट पर ले गये |

शिक्षक के हाथ में तीन डंडियाँ थी|

गुरूजी बोले अब हम इन तीन डंडीयों से अपना प्रयोग करेंगे |

शिक्षक ने छात्रों से कहा देखो ये तीनों लकड़ियाँ एक ही डंडी से बनी है |

शिक्षक ने एक छात्र को बुलाया और कहा कि अब इस डंडी से मछली को पकड़ के दिखाओ|

तब छात्र ने डंडी के कांटे में आटा फसाया और उस डंडी को पानी में डाल दिया |

थोड़ी देर बाद ही उस कांटे में एक बड़ी सी मछली फंस गयी

तो गुरूजी बोले जल्दी से ताकत लगाकर मछली बाहर निकालो |

छात्र ने ताकत लगाई पर मछली भी अपनी पूरी ताकत के साथ भागने का जोर लगाने लगी |

इसतरह डंडी टूट गयी तब शिक्षक ने कहा दूसरी डंडी का प्रयोग करो और एकबार फिर कोशिश करों |

छात्र ने फिर डंडी में आटा लगाया

और एकबार फिर डंडी को पानी में डाल दिया

फिर से मछली फंस गयी|

तब शिक्षक ने कहा अब इस बार मछली को हलके हाथों से निकालना|

छात्र ने उनके कहे अनुसार ही किया|

मगर मछली ने बहुत तेज जोर लगाया जिससे छात्र के हाथ से डंडी छूट गयी|

शिक्षक ने फिर छात्र को डंडी दी और खा फिर से प्रयास करों

और इसबार न कम जोर लगाना न ही बहुत अधिक |

जितनी ताकत मछली अंदर जाने के लिये जोर लगाये |

उतनी ही ताकत तुम उसे बहार की ओर लाने के लिये लगाना |

कुछ देर तक ऐसा ही चलता रहेगा और कुछ ही देर में जब मछली थक जाएगी|

तो तुम उसको आसानी से बाहर की ओर खीच लेना |

इसबार छात्र ने बिलकुल ऐसा ही किया और मछली बाहर आ गयी |

तब शिक्षक ने छात्र को समझाया बिलकुल इसीतरह हमें समाज से बाहर निकलना है |

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

सीखते रहना ही ज़िंदगी है 

अच्छी बातों को जीवन में उतारें 

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती 

कैसे छोड़ें बुरी आदत 

Friends अगर आपको ये Post ” शिक्षक और छात्र की कहानी Motivational Hindi Story on Teacher And Student    ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

ऐसे ही कई अनमोल वचन सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz

को ज़रूर Subscribe करें।

 

ऐसी ही कई शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनने के लिए हमारे चैनल ज्ञानमृत को ज़रूर Subscribe करें।

 

ऐसी ही कई कविताएँ सुनने के लिए हमारे  चैनल Dolafz Hindi Shayari ko Subscribe   करना न  भूलें।

 

 

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*