साहसी रूपा हिंदी कहानी | Motivational Story on Wisdom
रूपा अपने माता-पिता की एक अकेली लड़की है । वह बहुत बुद्धिमान और साहसी थी ।
सदैव दूसरों की सहायता करना उसका स्वाभाव था ।
एक रात में उसका परिवार और रूपा सो रही थी । अचानक घर में आवाज़ हुयी ।
रूपा सुनकर जाग गयी उसे लगा कि कोई चोर आया है शायद वह डरती हुयी ।
पापा के कमरे में गयी उसने अपने पापा को जगाया और कहा पापा घर में शायद चोर है ।
पापा ने कहा- तुम्हे भ्रम हुआ है अब जाओ और जाकर सो जाओ । यह कहकर रूपा के पापा सो गये ।
रूपा ने थोड़ी देर में फिर आवाज़ सुनी ।
रूपा को पूरा विश्वास हो गया कि पक्का कोई तो है ।
उसने पुनः अपने पापा को जगाया । तभी किसी के क़दमों की आहट हुयी । दोनों सुनकर सावधान हो गये ।
उसकी माँ भी जाग गयी । चोर कमरे की ओर बढ़ा ।
तीनों ने चोर को सबक सिखाने की तैयारी कर ली थी। उन्होंने दरवाजे की कुण्डी पहले से ही खोल दी ।
पापा ने पास में रखा एक डंडा उठा लिया । चोर ने जैसे ही दरवाजा खोला पापा ने डंडे से उस चोर पर वार किया ।
पापा का वार असफल हो गया । चोर क्र हाथ में एक चाक़ू था यह देखकर वह तीनों डर गये ।
चोर ने रूपा के पापा को चाकू दिखाई और उनके गहने और पैसे पूंछने लगा ।
रूपा समझ गयी की यह समय भयभीत होने का नहीं है ।
यह तो बुद्धिमानी से काम लेने का है । उसके दिमाग में एक उपाय आया ।
ये भी जरुर पढ़ें:- ज्ञान का सही उपयोग
उसने चोर को सुनते हुए अपने पापा से कहा,‘’ पापा आप इसे घर के पीछे वाले रूम में ले चलो ।
आप इसे वहां रखे धन के बारे में क्यों नहीं बता देते ? ऐसे धन से क्या लाभ कि जो हमारे प्राण ही हर ले।
” पापा को रूपा की बात समझ में नहीं आ रही थी।
वह चोर के सामने गिडगिडाने लगे । “ हमारे पास सच में कोई धन नहीं है ।” चोर को क्रोध आ गया ।
तब रूपा ने अपने पापा को आँखों के इशारे में समझाते हुए कहा –
”पापा ! मैं उस धन की बात कर रही हूँ जो घर के पीछे वाले कमरे में रखा है । ”
जो हमने अपनी अलमारी में रखा था ।
अब पापा रूपा का इशारा समझ गये और बोले ,”हाँ-हाँ ! मुझे याद आ गया । ” चलों तुम्हे वहां ले चलते है ।
अब चोर भी प्रसन्न हो गया । रूपा बड़ी चालाक थी ।
वह चोर को अपनी मीठी-मीठी बातों में उलझाये रही । चोर भी ख़ुशी-ख़ुशी रूपा की बातें सुनता हुआ चल रहा था ।
जैसे ही चोर ने घर के पीछे वाले कमरे में पैर रखा रूपा ने बाहर से कुण्डी लगा दी । रूपा इसी अवसर की तलाश में थी ।
रूपा उसके पापा और उसकी माँ घर से बाहर निकले और चोर-चोर का शोर मचाने लगे ।
सभी पडोसी यह सुनकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये । तब एक पडोसी ने पुलिस को फोन कर दिया ।
पुलिस आई और चोर को गिरफ्तार करके ले गयी । सभी रूपा की बुद्धिमानी और साहस की प्रशंसा करने लगे ।
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें मुश्किल समय में कभी भी अपना साहस नही खोना चाहिये ।
साहस और बुद्धिमानी से किये गये कार्य में सफलता अवश्य मिलती है ।
ये भी जरुर पढ़ें:-
गौतम बुद्ध के अनुसार उत्तम व्यक्ति की पहचान
Friends अगर आपको ये Post ” साहसी रूपा हिंदी कहानी | Motivational Story on Wisdom ”
पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
ऐसी ही कई शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनने के लिए हमारे चैनल ज्ञानमृत को ज़रूर Subscribe करें।
Speak Your Mind