Short inspirational story of god lakshmi in Hindi
बहुत पुरानी बात है एक नगर था, उसमें एक सेठ रहता था। उसके सपने में एक बार लक्ष्मी जी ने दर्शन दिए. लक्ष्मी जी बोली तुम्हारा पुण्य समाप्त होने वाला है, कुछ ही दिनों में, मैं यहाँ से चली जाऊँगी। इसलिए अगर तुम कुछ मांगना चाहते हो तो माँग लो।
सेठ ने लक्ष्मी जी से कहा- मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि मुझे एक दिन का वक़्त दें। अपने परिवार के सदस्यों से बात करके कल रात को आपको बताऊंगा।
अगले ही दिन सेठ ने अपने परिवार के सदस्यों को एकत्र किया और अपना स्वप्न सुनाया।
उसके सबसे बड़े पुत्र ने हीरे-मोती और महल और बड़े- बड़े महल माँगने को कहा।
दुसरे पुत्र ने कहा- पिताजी आप बहुत सारी स्वर्ण मुद्राएं और बहुत सारा धन माँग लीजिये।
सबसे छोटे पुत्र ने कहा कि हमें देवी लक्ष्मी से अन्न का भंडार माँग लेना चाहिए।
इसीप्रकार सेठानी और पुत्रवधुओं ने भी अपना अपना सुझाव दिया। अंत में जब सबसे छोटी पुत्रवधु की बारी आई, तो उसने अपने ससुर जी से कहा पिताजी जब लक्ष्मी जी ही चली जायेंगी तो ये सारी चीज़ें हमारे पास कैसे रहेंगी।
अगर आपको माँगना है, तो यह माँगिये कि हमारे परिवार का प्रेम बना रहे, सभी मिलजुलकर रहें। हमारे परिवार में प्रेम की धारा हमेशा बहती रहे।
परिवार के सदस्यों को छोटी पुत्रवधु की यह बात अच्छी लगी।
जब रात को फिर से लक्ष्मी जी स्वप्न में आयीं, तो सेठ जी ने हाथ जोड़े और उनसे कहा-देवी मुझे सिर्फ एक वरदान दीजिये की हमारे परिवार में सब एक दूसरे का आदर करें उनमें परस्पर विश्वास बना रहे और हम प्रेम की डोर में बंधे रहें।
तब लक्ष्मी जी मुस्कुराई और बोली तब मैं भी यहीं रहूंगी।
कहा भी जाता है कि जिस घर में सुख शांति आपसी प्रेम-भाव रहता है। क्लेश नहीं होता। वहाँ लक्ष्मी जी निवास करती हैं।
Friends अगर आपको ये Post “Short inspirational story of god Lakshmi in Hindi” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Speak Your Mind