What is the meaning of self respect in Hindi आत्मसम्मान
”SELF RESPECT”…..आजकल लोग इस शब्द को लेकर बहुत ही Confuse होते हैं. ये सोचने वाली बात है
SELF RESPECT क्या है।Self का मतलब है ”अपना”, Respect का मतलब होता है ”सम्मान”।
अर्थात् हमें अपना सम्मान करना चाहिए।
ये वाक्य बहुत ही गहरे में हमें खुद से जोड़ता है. हम अपना आदर कब करेंगे ? जब हमें महसूस होगा कि हम जो कर रहे हैं।
वह ठीक है तभी हम अपना Respect कर पाएंगे अब सवाल ये है कि अपना Respect करने के लिए हमें उस लायक बनना होगा
कि हम अपना Respect कर सकें।
जैसे कि अगर किसी ने झूठ बोला है और उसे बोला जाये की आपने ये बात झूठ बोली है तो उसे बुरा लगेगा,
लेकिन अगर उसके अंदर Self Respect है तो वह गलत को सही साबित करने की कोशिश नहीं करेगा।
और वह अपनी गलती समझ जाएगा। और उसे सुधारने की कोशिश करेगा।
जरुर पढ़ें:- असफल होने का महत्व
अगर आप जो भी करते हैं अपनी ख़ुशी के लिए करते हैं दूसरों को दिखाने के लिए नहीं । जब तक आप जो हैं जैसे हैं
वैसे अपने आप को दूसरों के सामने Present करने की हिम्मत रखते हैं, तो आप अपना सम्मान करते हैं।
अगर आप दूसरों को दिखाने के लिए ऐसे कपड़े पहनते हैं जिसमें आप Comfortable नहीं हैं,
तो आप अपना Respect नहीं करते, तब आप दुनिया से भी Respect की अपेक्षा नहीं कर सकते।
काफी सारे लोग जो बहुत खुबसूरत नहीं लगते उनका Confidence कम होने लगता है।
मुझे लगता है, उन्हें ये सोचना चाहिए भगवान ने हर किसी को कोई ना कोई quality दी है
इसलिए हमें जैसा भगवान ने बनाया है, उसे स्वीकार करना चाहिए ।
बाहरी खुबसूरती से कुछ Time के लिए लोग Impress होंगे लेकिन अगर आप अंदर से खूबसूरत हैं,
तो इससे आपके सम्बन्ध हर किसी के साथ खुबसूरत होंगे।
Friends कई बार हम Ego को Self respect समझ बैठते हैं Ego से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि इससे हमारे रिश्ते ख़राब होते हैं इसलिए आप अपने अंदर Self respect बनाकर रखिये।
जैसे कि जब तक आप खुद कोई काम कर सकते हैं किसी की मदद ना लें। जब तक बहुत जरूरी ना हो किसी से पैसे ना लें।
सच बोलने की कोशिश करें। दूसरों का फायदा उठाने की कोशिश ना करें, जो भी है जितना भी है उसमें खुश रहना चाहिए।
जब आप खुद अपना Respect करेंगे और आपका confidence आपके चेहरे से Reflect होगा ,
तभी लोग भी आपका respect करने पर मजबूर हो जायेंगे।
ये भी जरुर पढ़ें:-
क्रोध कम करने करने के उपाय
समस्याओं के निवारण के उपाय
अपना वक़्त बर्बाद न करें
क्षमा करना क्यों ज़रूरी हैं
असफल होने का महत्व
सपने सच कैसे होते हैं
नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है
कैसे करें शुरुआत
सच बोलने के फ़ायदे
नारी का सम्मान
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
What is the difference between ego and self respect
क्षमा करना क्यों ज़रूरी है
Friends अगर आपको ये Post “What is the meaning of self respect in Hindi आत्मसम्मान” पसंद आई हो
तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से बतायें आपको ये Article What is the meaning of self respect in Hindi
आत्मसम्मान कैसा लगा.
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Bahut khub priyanka
very nice…..
nice article
Niceeeee
Bahot hi achhe word me clear kiya h.
Ki,swabhiman ka matlab (definition) kya hota h.
Thanks…….
Thank you…