Hello Readers, मेरा नाम प्रियंका पाठक है. आज मैं अपने Blog Dolafz.Com पर अपने ही बारे में लिखने जा रही हूँ. बात जब अपने बारे में लिखने की आती है, तब कलम रुक सी जाती है. इसलिए शायद About me Page बनाने में इतना Time लग गया.
सबसे पहले तो मैं सभी Readers का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. जो मेरा Blog पढ़ते हैं और पसंद करते हैं और हमेशा मुझे लिखने के लिए inspire करते हैं. मैं अपने उन सभी Friends का भी शुक्रिया अदा कहना चाहूँगी, जिन्होंने मुझे लिखने के लिए Motivate किया और मेरा confidence बढ़ाया.
मैं अपने माता-पिता और GOD को THANKS कहना चाहूँगी. जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया… और उस एक इंसान को जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया, ये उन्हीं का सपोर्ट है जिनकी वजह से मैं दो लफ्ज़ की शुरूआत कर पाई. मेरे Husband, Mr. Rahul Pathak.. Thanks Rahul बिना आपके साथ के एक कदम भी आगे बढ़ना मेरे लिए Possible नहीं था.
DOLAFZ.COM बनाने की वजह
ये Blog मेरी Life का बहुत ही Important Part है. क्योंकि इसके जरिये मैं एक साथ कई लोगों से बात कर सकती हूँ. और उन्हें motivate कर सकती हूँ. अगर मैं अपने Blog के द्वारा लोगों को मदद कर पाऊँ और उन्हें Motivate कर पाऊँ, तो इससे ज्यादा ख़ुशी की बात मेरे लिए कोई और नहीं हैं.
मैं अपने Blog पर Hindi Article, Hindi Quotes, Hindi Story, Hindi Poetry, Hindi Songs, Success Story लिखती हूँ.
Hindi Article के द्वारा मैं लोगों को Motivate करने की कोशिश करती रहती हूँ. और कुछ Suggestion देती रहती हूँ ताकि उनकी Life खुशहाल और बेहतर बन सके.
Hindi Quotes में उन सभी लोगों के जीवन का सार छिपा हैं. जिन्होंने अपने जीवन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन Quotes के द्वारा हम काफी हद तक हम अपने जीवन को अच्छी तरह समझ सकते हैं.
Success Story में उन सभी महान लोगों के जीवन के बारे में लिखती हूँ. जिन्होंने अपने जीवन में संघर्ष करके, मुश्किलों से लड़कर एक नया रास्ता बनाया और कामयाब हुए. ताकि हमें भी उनसे कुछ सीखने को मिले.
Hindi Story को मैं अपने शब्दों में लिखती हूँ. क्योंकि इन पुरानी हर एक कथा में एक बहुत बड़ी ज्ञान की बात छिपी होती है. इन कहानियों को एक बच्चा भी बहुत आसानी से समझ सकता है.
Hindi Poetry और Songs भी मैं लिखती हूँ क्योंकि Poetry लिखना मुझे बहुत पसंद है. And I love Music इसलिए आगे चलकर हमारे Songs के Audio भी Blog पर डालने की कोशिश करूँगीं. Music लगभग सभी पसंद करते हैं इसलिए मैं अपने द्वारा लिखे हुए Songs और poetry डालती रहूँगी.
मैं उन सभी लोगों को Thanks कहना चाहूँगी जिन्होंने इस Blog को आगे बढ़ाने में मेरी मदद की. गोपाल मिश्रा जी, कुलदीप मिश्रा जी, जिन्होंने ब्लॉग सम्बंधित मेरी काफी मदद की.
Thanks to- हमारी सफलता टीम जिनकी वजह से dolafz.com हैं. जो Support एक Blog को आगे बढ़ने के लिए चाहिए HamariSafalta.in की टीम ने Dolafz.com को दिया है. साथ ही मेरे छोटे भाई किरण साहू जी ने Personally ब्लॉग सम्बन्धित प्रॉब्लम्स में मेरी हेल्प की. MY BEST WISHES ALWAYS WITH HIM..
अपने बारे में संक्षिप्त परिचय
नाम | प्रियंका पाठक |
जन्म तिथि | 17-01-1983 |
शिक्षा | MSc. Physics |
जॉब | ICICI BANK, CENTURIAN BANK
RESIDENCE- MUMBAI
|
Hobby | WRITING, LISTENING SONGS, READING BOOKS, HELPING PEOPLE
|